WWE Draft 2021 कई कारणों की वजह से यादगार साबित हुआ तो कुछ कारणों की वजह से इसकी काफी आलोचना भी हो रही है। ड्राफ्ट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य रेसलर्स को दूसरे ब्रांड में भेजे जाने से काफी फैंस चौंक उठे हैं।
इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फ्री एजेंट बनते देखा गया, मौजूदा रॉ (Raw) चैंपियन विमेंस शार्लेट और मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) को क्रमशः SmackDown और Raw में जाते देखा गया और WWE ने कई टैग टीमों को तोड़ने का भी फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।
इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big e) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स अपने पहले वाले ब्रांड में ही परफॉर्म करते नजर आएंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने ड्राफ्ट में की हैं।
WWE में वीर को जिंदर महल और शैंकी से बहुत जल्दी अलग किया गया
जिंदर महल कई सालों से WWE में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसी साल मई में उन्होंने वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी। इस दौरान उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी शुरू हुई, जिससे दोनों पक्षों को कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया। हालांकि मेन ड्राफ्ट में जिंदर महल, वीर और शैंकी को शामिल नहीं किया गया लेकिन ब्रांड्स ने उन्हें सप्लीमेंट के तौर पर पिक किया है।
एक तरफ महल और शैंकी को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है, वहीं वीर Raw में अकेले रह गए हैं। शैंकी और वीर अभी मेन रोस्टर में नए हैं और उन्हें एक मेंटोर की जरूरत थी। शैंकी को महल के रूप में एक सीनियर का साथ आगे भी मिलता रहेगा, लेकिन वीर के अलग होने से उनके भविष्य पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। WWE को अभी उन्हें कुछ और महीने तक साथ रखना चाहिए था।
टीगन नॉक्स और शॉट्जी को अलग करना
इसी साल जुलाई में टीगन नॉक्स और शॉट्जी ने एक टीम के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। खास बात ये रही कि आते ही उन्हें WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया। इस बीच उन्होंने उस समय की विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना को कई बार हराया था।
यहां तक कि वो एक मैच में नटालिया और टमीना को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर भी बनी थीं। लेकिन अब नॉक्स और शॉट्जी को चैंपियनशिप मैच दिए बिना ही अलग-अलग ब्रांड्स में भेज दिया गया है, जो इन युवा स्टार्स के साथ किसी नाइंसाफी से कम नहीं है।
चैंपियंस का बिना टाइटल बदले दूसरे ब्रांड में जाना
2016 ब्रांड स्पिलट के बाद WWE के दोनों बड़े ब्रांड्स को अलग-अलग टाइटल्स दिए गए थे। विमेंस डिवीजन का उदाहरण लें तो रेड ब्रांड के पास Raw और ब्लू ब्रांड के पास SmackDown विमेंस टाइटल है। नियम साफ हैं कि किसी विशेष ब्रांड का टाइटल उसी ब्रांड में रहेगा, लेकिन ड्राफ्ट 2021 में कुछ अलग ही देखने को मिला है।
शार्लेट मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन उन्हें SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है। उसी तरह मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को भी अपने टाइटल से उल्टे (Raw) ब्रांड में भेजा गया है। वहीं टाइटल्स की अदला-बदली ना होने से भी WWE जैसे संकट की स्थिति में पड़ गई है।
Raw टैग टीम डिवीजन को कमजोर किया
ड्राफ्ट 2021 में WWE ने एक सबसे खराब चीज यह भी की है कि एक तरफ SmackDown की टैग टीम डिवीजन को बहुत मजबूत किया गया है, तो दूसरी ओर रेड ब्रांड इस मामले में बहुत कमजोर नजर आ रही है। द न्यू डे, द उसोज़, द वाइकिंग रेडर्स, एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो जैसी बड़ी टीम ब्लू ब्रांड में चली गई हैं।
Raw में RK-Bro, एजे स्टाइल्स और ओमोस ऐसी टीम हैं, जो सिंगल्स सुपरस्टार्स को मिलाकर बनाई गई हैं और इनके मेंबर्स का भविष्य में अलग होना तय है। इनके अलावा रेड ब्रांड में अब द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द हर्ट बिजनेस और द मिस्टीरियोज़ बचे हैं।
वहीं सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन की टीम का कई महीने पहले अंत हो चुका था, मगर अब मुसीबत के समय में उन्हें दोबारा साथ लाया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाला एक साल Raw टैग टीम डिवीजन के लिए बहुत संघर्षपूर्ण रहने वाला है।