4 बड़े प्लान जो WWE, WrestleMania 37 के लिए तैयार कर सकती है

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना

साल 2021 में WWE के पहले पीपीवी यानी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के अंत के साथ ही Wrestlemania 37 की तैयारियां शुरू हो चली हैं। अगले ढाई से 3 महीनों में तय किया जाएगा कि साल के सबसे बड़े शो में किस सुपरस्टार का सामना किस रेसलर से होना चाहिए और चैंपियंस को किन बड़े दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना होगा।

अभी तक एरीना में लाइव क्राउड की वापसी के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन ये जरूर तय है कि इस साल भी साल का सबसे बड़ा शो 2 दिन तक जारी रहेगा। इससे ये भी संभव है कि दोनों दिनों के लिए WWE को कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के लिए गोल्डबर्ग की 5 बड़ी दुश्मनियां

Wrestlemania 37 के लिए बड़ी स्टोरीलाइंस सामने आने लगी हैं और मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े प्लांस के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE Wrestlemania के लिए तैयार कर सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 37 को मिस कर सकते हैं

WWE Wrestlemania 37 में हो सकता है ब्रॉक लैसनर vs कीथ ली

ब्रॉक लैसनर और कीथ ली
ब्रॉक लैसनर और कीथ ली

ब्रॉक लैसनर WWE Wrestlemania 36 में मिली ड्रू मैकइंटायर के हाथों चैंपियनशिप मैच हार के बाद से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। अगस्त 2020 में उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था, मगर उसके बाद उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

ट्रिपल एच ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो लैसनर को वापसी के लिए मजबूर नहीं कर सकते। ब्रॉक अगर Wrestlemania 37 में आना चाहते हैं तो ये उनकी मर्जी होगी, ऐसा करने के लिए WWE के अधिकारी उनपर दबाव नहीं डाल सकते।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को WWE में हरा चुके हैं

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने साल के सबसे बड़े शो के लिए ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर vs कीथ ली ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया है। ली और लैसनर ट्रिपल थ्रेट मैच में आमने-सामने आएं या सिंगल्स मैच में, इनकी ये भिड़ंत फैंस के लिए पैसावसूल रहने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

बैकी लिंच और शार्लेट का मैच हो सकता है

बैकी लिंच
बैकी लिंच

बैकी लिंच को WWE टीवी से दूर रहते-रहते करीब 8 महीने पूरे हो चुके हैं। दिसंबर में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और अब पिछले 2 महीने से उनकी वापसी की खबरें तूल पकड़ रही हैं। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार बैकी उम्मीद से जल्द वापसी कर सकती हैं।

फिलहाल असुका Raw विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन उनकी शार्लेट से दुश्मनी के शुरू होने के संकेत मिले हैं। संभव है कि Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में असुका को द क्वीन के खिलाफ अपने टाइटल को हारना पड़ सकता है। तभी बैकी वापसी कर अपनी पुरानी प्रतिद्वंदी को Wrestlemania के लिए चैलेंज कर सकती हैं।

जॉन सीना की वापसी

जॉन सीना
जॉन सीना

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि WWE Wrestlemania 37 का आयोजन 2 दिन तक चलेगा। इसलिए 2 दिन तक चलने वाले इवेंट के लिए कंपनी ज्यादा दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवा सकती है। फिलहाल के लिए गोल्डबर्ग की वापसी तय नजर आ रही है, लेकिन जॉन सीना और द रॉक जैसे बड़े नामों पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है।

इस समय उनके लिए सबसे बड़ी समस्या COVID-19 के कारण लगी पाबंदियां हैं। अगर उनमें ढील दी जाती है तो सीना आसानी से Wrestlemania में नजर आ सकते हैं और कनाडा में चल रही उनकी टीवी सीरीज की शूटिंग पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

रोमन रेंस vs ऐज मैच हो सकता है

2021 मेंस Royal Rumble मैच विनर ऐज
2021 मेंस Royal Rumble मैच विनर ऐज

ऐज ने 2021 मेंस Royal Rumble मैच में नंबर-1 पर एंट्री ली और अंत में विजेता भी बने। इसी के साथ उन्हें Wrestlemania 37 के चैंपियनशिप मैच में जगह मिल गई है। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया कि WWE हॉल ऑफ फेमर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।

ऐज ने खुद भी कहा कि वो WWE में केवल बड़े इवेंट्स में नजर आने के लिए वापस नहीं आए हैं। Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में वो एक फुल-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे और यही बात उनकी ट्राइबल चीफ के खिलाफ दुश्मनी को खास बना सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now