Stars Suffer Most If Lose Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान कंपनी द्वारा कर दिया गया है। मेंस और विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक जैसे दिग्गज अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे। वैसे इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ स्टार्स के लिए जीत के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। अगर इन्हें मात मिलती है तो फिर आगे की कहानी गड़बड़ हो सकती है। इस आर्टिकल में हम उन चार बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी Elimination Chamber में हार के बाद मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं।
#4 WWE Elimination Chamber में हार से सीएम पंक को लग सकता है झटका
चैंबर मैच में अगर सीएम पंक की जीत होती है तो फिर वो कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। दोनों के बीच WrestleMania 41 के मेन इवेंट में मैच होगा। पंक कई सालों से मेनिया का मेन इवेंट करने का सपना देख रहे हैं। अगर उन्हें हार मिलती हैं तो फिर ये सपना इस बार टूट जाएगा। इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। आगे जाकर उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है और ये इस चीज को शायद वो बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
#3 क्या WWE Elimination Chamber में जॉन सीना की होगी जीत?
जॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है। सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी देख रहे हैं। अगर चैंबर मैच में उन्हें जीत मिलती हैं तो फिर वो बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। ऐसा नहीं हुआ तो फिर जॉन को मुंह की खानी पड़ेगी और WrestleMania 41 में मैच के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। फैंस भी उनकी जीत चाहते हैं। उन्हें मात मिलेगी तो फिर सभी का दिल टूट सकता है।
#2 WWE Elimination Chamber में बेली को जीत जरूरी है
विमेंस चैंबर मैच का हिस्सा बेली भी हैं। पिछले साल SummerSlam में विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद से वो भी जूझ ही रही हैं। WWE ने उन्हें कुछ बड़े मौके प्रदान किए लेकिन सफलता नहीं मिली। अब चैंबर मैच में उन्हें हार मिलती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हो सकता है कि उन्हें WrestleMania 41 के मैच कार्ड में ही जगह ना मिले। ऐसा हुआ तो फिर उनका मनोबल बुरी तरह टूट सकता है।
#1 WWE WrestleMania 41 से पहले टिफनी स्ट्रैटन के लिए जीत जरूरी
WWE Elimination Chamber में टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के साथ होगा। WrestleMania 41 में टिफनी अपनी विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इससे पहले Elimination Chamber में स्ट्रैटन को जीत हासिल करनी जरूरी है। अगर ऐसा नहींं हुआ तो फिर उनका मोमेंटम बिगड़ सकता है, जिसका पूरा फायदा फ्लेयर को मेनिया में मिल जाएगा।