4 दिग्गज WWE Superstars जिन्होंने पिछले 2 सालों से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है

Ujjaval
कुछ WWE स्टार्स दो साल से चैंपियन नहीं बने हैं
कुछ WWE स्टार्स दो साल से चैंपियन नहीं बने हैं

WWE: WWE में हर एक सुपरस्टार अपने काम से फैंस को प्रभावित करना और लगातार टाइटल्स जीतना चाहता है। ढेरों रेसलर्स हर साल चैंपियन बनने में सफल होते हैं। 2023 में कई अनुभवी और नए रेसलर्स को कंपनी द्वारा चैंपियनशिप जीतने का चांस दिया गया।

इसी बीच कुछ ऐसे भी रेसलर्स रहे, जो 2023 में किसी भी टाइटल पर कब्जा नहीं कर पाए। चुनिंदा सुपरस्टार्स हैं, जो लगातार दो सालों से कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो लगातार दो सालों से कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

4- WWE सुपरस्टार AJ Styles दो सालों से चैंपियन नहीं बने हैं

एजे स्टाइल्स को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े और जबरदस्त स्टार्स में गिना जाता है। स्टाइल्स ने 2016 में कंपनी में कदम रखा था और इसके बाद से उन्होंने कई टाइटल्स पर कब्जा किया है। वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी रहे हैं। स्टाइल्स के लिए पिछले 2 साल चैंपियनशिप जीत के मामले में निराशाजनक रहे हैं।

उन्होंने ओमोस के साथ मिलकर WrestleMania 37 की नाईट 1 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी और वो 132 दिनों बाद इसे SummerSlam 2021 में हार गए थे। इसके बाद से एजे ने कोई भी टाइटल नहीं जीता है। स्टाइल्स ने हाल ही में वापसी की है और वो काफी अच्छे शेप में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि 2024 में आखिर वो किसी चैंपियनशिप को जीतने में जरूर सफल रहेंगे।

3- WWE दिग्गज द मिज़

द मिज़ हमेशा से अपने जबरदस्त हील कैरेक्टर और मैच के दौरान माइंड गेम्स खेलने के लिए पसंद किए गए हैं। मिज़ का करियर ग्राफ अब नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है। पिछले दो सालों में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया है और उन्हें ज्यादा मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है।

कई लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि मिज़ ने लगातार 2 सालों से कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है। उन्होंने Elimination Chamber 2021 में WWE टाइटल पर कब्जा किया था लेकिन वो कुछ हफ्तों बाद इसे हार गए थे। इसके बाद से मिज़ ने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। हाल ही में उन्होंने आईसी टाइटल के लिए गुंथर को भी चैलेंज किया था लेकिन वो जीत दर्ज करने में असफल रहे।

2- पूर्व WWE चैंपियन शेमस

शेमस ने पिछले कुछ सालों में कई सारे जबरदस्त मैच दिए हैं। कंपनी ने रेसलिंग क्वालिटी के मामले में समय के साथ सुधार दिखाया और इसी के चलते शेमस को अपनी असली क्षमता दिखाने का मौका मिला। शेमस के लिए इन-रिंग एक्शन के हिसाब से पिछले दो साल काफी जबरदस्त रहे हैं लेकिन उन्होंने इसी बीच कोई भी टाइटल नहीं जीता है।

WrestleMania 37 की नाईट 2 में शेमस ने मैट रिडल को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और वो SummerSlam 2021 में वो डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ इसे हार गए थे। इसके बाद शेमस ने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। वो इसी बीच आईसी टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई।

1- WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछले दो साल उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। उनका इसी बीच हील टर्न हुआ है और वो कई बार चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई है। ड्रू ने आखिरी बार 16 नवंबर 2020 को Raw में चैंपियनशिप जीती थी।

Elimination Chamber 2021 में वो टाइटल गंवा बैठे थे। इसके बाद से मैकइंटायर दोबारा चैंपियन नहीं बन पाए हैं। उन्होंने WWE टाइटल, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया लेकिन किसी में उनकी जीत नहीं हुई। देखना होगा कि 2024 में वो चैंपियन बनते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now