10 साल बाद WWE चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने वाले दिग्गज की पहली अनोखी प्रतिक्रिया सामने आई

Elimination Chamber
Elimination Chamber

एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) 2021 में द मिज(The Miz) ने इतिहास रच दिया है। WWE करियर में दूसरी बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप हासिल की है। ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के ऊपर मिज ने मनी इन द बैंक कैश इन किया और ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। Elimination Chamber में WWE ने फैंस को ये बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है क्योंकि ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार

WWE चैंपियन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

WWE Raw एलिमिनेशन चैंबर मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अंत में एजे स्टाइल्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने पीछे से आकर मैकइंटायर पर खतरनाक हमला किया और इसका पूरा फायदा मिज ने उठाया। मिज ने आकर ब्रीफकेश कैश इन करने का ऐलान कर दिया था हालांकि पहली बार में मैकइंटायर ने किकआउट कर दिया था। लेकिन इसके बाद मिज ने अपना फिनिशिंग मूव लगाया और चैंपियन बन गए।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

मात्र 30 सेकंड में ड्रू मैकइंटायर को हराकर मिज WWE चैंपियन बन गए। WWE इंस्टाग्राम पर इसके बाद एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें मिज इस जीत के बारे में रिएक्ट कर रहे हैं।

इस बड़ी जीत के बाद द मिज बैकस्टेज गए और वहां उन्होंने अनोखा रिएक्शन अपनी जीत पर दिया है। मिज ने ये जवाब उन फैंस को दिया है जो चाहते थे कि वो कंपनी का टॉप टाइटल ना जीतें। द मिज ने साल 2010 में भी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर के टाइटल जीता था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 विवादित बातें जो WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में कह चुके हैं

अपने करियर में दूसरी बार द मिज ने WWE टाइटल अपने नाम किया है। हालांकि इस पीपीवी में ऐसा कुछ होगा ये किसी ने सोचा नहीं था। ऐसा लगता है कि जैसे ड्रू मैकइंटायर को भी इस बारे में पता नहीं होगा। बैकस्टेज में द मिज और MVP बात करते हुए नजर आए थे, शायद इसी वजह से लैश्ले ने मैकइंटायर पर अटैक किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links