WWE के रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) शो के बाद फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि कुछ पलों को किस कारण से टीवी पर दिखाया गया है। रेसलिंग जगत में हर हफ्ते एक बदलाव होता है जिससे कहानियों को दिखाने और फैंस की उत्सुकता को बरकरार रखने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के बारे में जाननी चाहिए
कोफी किंग्स्टन का बॉबी लैश्ले को एक नॉन टाइटल मैच में हराना हो या फिर शार्लेट फ्लेयर का असुका के हाथों हारना हो, ये दोनों ही बड़े पेचीदा पल थे। फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि क्या इस कहानी का इस्तेमाल Hell In A Cell शो के लिए किया जा रहा है। वहीं एलिस्टर ब्लैक ने बिग ई पर अटैक क्यों किया? ये और ऐसे ही कई सवालों के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं जो शोज के बाद सामने आए हैं।
#4 क्या WWE Raw टैग टीम चैंपियंस अब एक बेबीफेस होने वाले हैं?
WWE Raw के मौजूदा टैग टीम चैंपियंस ने WrestleMania 37 में अपना मैच जीतकर टाइटल्स अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्होंने इसे एक बार ही डिफेंड किया और रिटेन करने में कामयाब रहे। Raw में इलायस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक मैच लड़ने का मौका दिया गया जिसके अंत में रायकर ने दखल दे दिया जिसकी वजह से मैच डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म हो गया। मैच के बाद इलायस ने स्टाइल्स पर अटैक भी किया।
ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिससे विंस मैकमैहन की जगह WWE को नया चेयरमैन मिल सकता है
अगर इस बदलाव को समझा जाए तो ऐसा लगता है जैसे WWE Raw टैग टीम चैंपियंस को एक फेस के तौर पर दिखाना चाह रही है। अब ये बदलाव लंबे समय के लिए होगा या ये कुछ पल का बदलाव है ये देखना होगा। क्या इस बदलाव से एजे स्टाइल्स और ओमोस को कोई फायदा होगा ये देखने वाली बात होगी?
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#3 क्या WWE एलेक्सा ब्लिस और लिली को विमेंस टैग टीम टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाना चाहती है?
एलेक्सा ब्लिस ने पिछले हफ्ते अपने प्लेग्राउंड में विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना स्नूका को आमंत्रित किया था और उस दौरान ये बातचीत काफी अच्छी रही थी। विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए शो में हुए एक मैच के दौरान मौजूदा चैंपियंस पूर्व चैंपियंस के साथ लड़ाई कर रही थीं।
इसी दौरान एलेक्सा ब्लिस अपनी दोस्त और गुड़िया लिली के साथ स्टेज पर नजर आईं। इस स्थिति को देखते हुए ये तो नहीं बताया जा सकता है कि वो किसको टारगेट कर रही थीं पर क्या उनका इशारा टाइटल की तरफ था? क्या एक दस साल के बच्चे को WrestleMania 34 में टैग टीम चैंपियन बनाने के बाद अब WWE एक गुड़िया को भी टैग टीम चैंपियन बनाने पर विचार कर रही है? इसके बारे में आने वाले हफ्तों में मालूम चलेगा।
#2 क्या कोफी किंग्सटन को बॉबी लैश्ले की WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिलेगा?
कोफी किंग्सटन के लिए Raw का एपिसोड काफी शानदार था क्योंकि वो एक ही शो के दौरान दो बार जीत प्राप्त करने में सफल रहे थे। इसमें पहली जीत रैंडी ऑर्टन और दूसरी जीत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को हराने के बाद मिली थी। हालांकि दूसरी जीत में उन्हें ड्रू का साथ मिला था।
इस हार से बॉबी को कोई नुकसान नहीं होगा और वो अपने काम से कोफी को आगे बढ़ने का मौका दे सकते हैं। कोफी वैसे भी अच्छा काम करते हैं और वो पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें आने वाले वक्त में कुछ समय तक इस कहानी का हिस्सा बनाकर रखने से कंपनी को कोई नुकसान नहीं होगा।
#1 एलिस्टर ब्लैक ने बिग ई पर किस कारण से अटैक किया है?
एलिस्टर ब्लैक के प्रोमो तो पिछले कुछ हफ्तों से टीवी पर आ रहे थे लेकिन वो SmackDown में बड़े दिनों के बाद रिंग के अंदर नजर आए। उन्होंने वापसी करते ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चल रहे मैच में दखल दिया। जिस समय उन्होंने एंट्री की उस समय चैंपियन बिग ई के साथ लड़ रहे थे।
एलिस्टर ने ब्लैक मास मूव से बिग ई को चित कर दिया जिसकी वजह से अपोलो क्रूज अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे। एक बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ब्लैक ने ऐसा क्यों किया क्योंकि दोनों के बीच में कोई पुरानी कहानी या लड़ाई नहीं है। क्या इस कहानी से WWE एक नयी लड़ाई और ब्लैक को एक बड़ा स्टार बनाने का प्रयास कर रही है?