ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में 2002 में डेब्यू किया था। वो काफी कम समय में सफलता हासिल कर चुके थे और जल्दी चैंपियन बन गए थे। लैसनर का कद हमेशा ही WWE द्वारा अच्छा पुश मिला है। साथ ही उन्होंने कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। WWE में काफी कम मौके आए हैं जब ब्रॉक लैसनर को हार मिली है।
ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनका ब्रॉक लैसनर के साथ कभी मैच नहीं हो पाया
ब्रॉक लैसनर को हराना किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं रहता है। द बीस्ट ने WWE में रहते हुए काफी सारे मैच लड़े हैं और ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। कई ऐसे मैच रहे हैं जहां ब्रॉक को जीत मिली हैं लेकिन उन्हें उस मौके पर हर मिलनी चाहिए थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 मौकों के बारे में जब ब्रॉक लैसनर को मैचों में हार मिलनी चाहिए थी।
4- ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (WWE WrestleMania 34)
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस के पास काफी बड़ा मौका था। रोमन रेंस को हर कोई चैंपियन बनते हुए देखना चाहता था क्योंकि लैसनर काफी समय से चैंपियन थे। इसके अलावा वो ज्यादातर मौकों पर WWE में दिखाई नहीं देते थे।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैं
लग रहा था कि रोमन रेंस को जीत मिलेगी। इसके बावजूद WrestleMania के मेन इवेंट के अंत ने सबको चौंका दिया। मुकाबला काफी अच्छा था और दोनों सुपरस्टार्स ने काफी प्रभावित किया था। लैसनर और रोमन ने एक-दूसरे के कई मूव्स लर किकआउट किया था। इस मैच में लैसनर को जीत मिली थी। खैर, रोमन रेंस को यहां जीत मिलनी चाहिए थी। ये एक अच्छा WrestleMania मोमेंट बनता। फैंस भी लैसनर की जीत से खुश दिखाई नहीं दे रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।