ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस सुपरस्टार ने 2002 में डेब्यू किया था और काफी कम समय में ही उन्हें सफलता मिल गई थी। ब्रॉक अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है लेकिन कंपनी में उनके योगदान को हमेशा ही याद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैं
ब्रॉक लैसनर ने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। उन्होंने कई सुपरस्टार्स का सामना करने के साथ ही उन्हें पराजित भी किया हुआ है। इस दौरान कुछ ऐसे भी दिग्गज सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका ब्रॉक लैसनर के साथ कभी भी मैच नहीं हो पाया है जबकि फैंस उनके बीच मैच देखना चाहते थे। इसलिए हम ब्रॉक लैसनर के 4 ड्रीम मैचों के बारे में बात करेंगे जो संभव नहीं हो पाए।
4- WWE दिग्गज बतिस्ता vs ब्रॉक लैसनर
बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार्स रहे हैं। उन्हें हमेशा ही अपनी शानदार बॉडी और फिजिक के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद दोनों के बीच कभी भी मैच देखने को नहीं मिला है। दरअसल, 2004 में ब्रॉक लैसनर ने WWE को छोड़ने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही बतिस्ता उस समय टॉप स्टार नहीं थे।
ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती है
लैसनर के जाने के बाद बतिस्ता का कद धीरे-धीरे बढ़ा। साथ ही वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। 2012 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी की थी। इसके बाद भी बतिस्ता ने कुछ मैच लड़े हैं। खैर, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मैच नहीं हो पाया। अगर लैसनर के साथ वो रिंग में आते तो WWE इतिहास के सबसे शानदार मैचों में उनका मुकाबला जरूर शामिल होता। फैंस ने भी उनके बीच मैच देखने की इच्छा कई बार जताई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।