सर्वाइवर सीरीज़ में अब तक कई रेसलर्स हिस्सा ले चुके हैं। अगर गिनती की जाए तो अब तक सर्वाइवर सीरीज़ में भाग लेने वाले रेसलर्स का आंकड़ा कई सैकड़ों में होगा। इस दौरान कई रेसलर्स ऐसे रहे जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया। जैसे कि विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन (सर्वाइवर सीरीज़ 2003)। कई जोड़ियां ऐसी भी रही हैं जिन्होंने अलग-अलग सालों में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया।
हम आपको पिछले आर्टिकल्स में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली पति-पत्नियों की 5 जोड़ियों और बाप-बच्चों की 5 जोड़ियों के बारे में बता चुके हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन भाइयों/ बहनों की चार जोड़ियों के बारे में जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया है।
#1 बो डैलस और ब्रे वायट
भाइयों की ये जोड़ी WWE में नई नहीं है। जहाँ छोटे भाई बो डैलस ने 2008 में अपना डेब्यू किया, वहीं बड़े भाई ब्रे वायट ने एक साल बाद 2009 में WWE में अपना डेब्यू किया। गौर करने लायक बात ये है कि बो डैलस के मुकाबले एक साल देरी से डेब्यू करने के बाद भी ब्रे वायट, डैलस से पहले सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा बने और डैलस के मुकाबले ज़्यादा सर्वाइवर सीरीज़ में शिरकत की।
आपको बता दें कि बो डैलस पहली 2015 और आखिरी बार 2018 में सर्वाइवर सीरीज़ में दिखे थे। और दूसरी तरफ उनके बड़े भाई ब्रे वायट 2014 से लेकर 2016 तक हर साल सर्वाइवर सीरीज़ में शिरकत करते नज़र आये। 2015 की सर्वाइवर सीरीज़ में जहां एक ओर बो डैलस को 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर बड़े भाई ब्रे वायट भी 'द ब्रदर्स ऑफ़ डैस्ट्रक्शन' के सामने टैग टीम मैच हार गए थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 जैफ़ हार्डी और मैट हार्डी
इन दोनों भाइयों द्वारा हिस्सा ली गई सर्वाइवर सीरीज़ को अगर गिना जाए तो कुल 16 होता है। आंकड़े काफी हैं ये बताने के लिए कि इन दोनों भाई ने लंबे समय तक WWE में अपना दबदबा बना कर रखा था। आपको बता दें कि इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने एक समय WWF टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की। दोनों भाइयों के WWE से जाने और आने का दौर लंबा चला। दोनों कई बार WWE छोड़कर गए और कई बार वापस भी आये। फिलहाल जैफ़ हार्डी और मैट हार्डी WWE के साथ ही हैं।
छोटे भाई जैफ़ हार्डी ने 1998-2002 और 2006-2007, 2018 तक सर्वाइवर में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर जैफ़ से तीन साल बड़े, मैट हार्डी ने 1998-2001, 2006, 2008, 2009 और 2017 में सर्वाइवर सीरीज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दोनों भाई 2006 की सर्वाइवर सीरीज़ में एक साथ दिखे थे, जहाँ टीम DX में रहते हुए दोनों भाइयों की जोड़ी अन्य 3 रेसलर्स के साथ 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच जीती थी।
#3 निकी बैला और ब्री बैला
सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लेने वालीं पति-पत्नियों की जोड़ियों के बारे में बताते हुए हमने आपको ब्री बैला और डेनियल ब्रायन की जोड़ी में बताया था। और अब सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली भाइयों/ बहनों की जोड़ियों की इस सूची में भी ब्री बैला को शामिल किया गया है।
ब्री बैला और निकी बैला जुड़वा बहनें हैं जिनका जन्म 21 नवंबर, 1983 को हुआ। ब्री बैला ने एक ओर जहाँ 2007 में अपना डेब्यू किया तो वहीं दूसरी ओर निकी बैला ने 2008 में अपना डेब्यू किया। आपको बता दें कि डेब्यू करने के कुछ समय बाद दोनों बहनों के खुद की टीम 'द बैला ट्विन्स' बनाई।
ब्री बैला ने 2013 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया और निकी बैला 2013-2014 में सर्वाइवर सीरीज़ में नज़र आईं। आपको बता दें कि 2013 की सर्वाइवर सीरीज़ में 'द बैला ट्विन्स' ने 7-ऑन-7 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में जीत हासिल की थी।
#4 रोमन रेंस और रोज़ी
पिछले साल ल्यूकीमिया की वजह WWE छोड़कर जाने के चलते रोमन रेंस लास्ट सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान सुर्ख़ियों में रहे। WWE से उनकी विदाई काफी भावुक तरीके से हुई। कुछ साल पहले रोमन रेंस के 47 साल के भाई और WWE रेसलर रोज़ी का निधन हो गया।
उम्र में रोमन रेंस से लगभग 15 साल बड़े, भाई रोज़ी ने 1995 में WWE में अपना डेब्यू किया था। तो दूसरी ओर रोमन रेंस ने WWE में अपना डेब्यू 2012 में किया था। रोज़ी 2002 और 2004 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रहे और रोमन रेंस 2013 और 2015-2017 तक सर्वाइवर सीरीज़ में नज़र आये।
2004 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में रोज़ी को सिल्वैन और रॉबर्ट कौनवे के सामने टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। और अगर बात करें रोमन रेंस की तो 2017 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में रेंस ने 'द शील्ड' का हिस्सा रहते हुए 6 मैन टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी।