WWE के अगले पीपीवी समस्लैम के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। कंपनी के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम में फैंस को धमाकेदार मुकाबले और बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा WWE के इस पीपीवी में कई बड़े टाइटल मुकाबले भी देखने को मिलते हैं। वर्तमान में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के समरस्लैम में संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में चर्चा में हो रही है। एजे स्टाइल्स ने 12 जून को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में टाइटल अपने नाम किया था और तब से लेकर अभी तक वह टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे हैं।समरस्लैम में यह देखना दिलचस्प होगा कि एजे स्टाइल्स का मुकाबला किस सुपरस्टार्स के खिलाफ बुक किया जाता है। फिलहाल वर्तमान में चल रही अफवाहों के आधार पर हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो समरस्लैम में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला कर सकते हैं।4. WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी"My name is Jeff Hardy, and tonight... I beat the HOLY HELL out of @WWESheamus!" - @JEFFHARDYBRAND #SmackDown #BarFight pic.twitter.com/76iiN83Kr9— WWE (@WWE) July 25, 2020इस लिस्ट में शामिल WWE के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक जैफ हार्डी समरस्लैम में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। शेमस के साथ जैफ हार्डी की दुश्मनी लगभग खत्म हो गई है ऐसे में उन्हें नई स्टोरीलाइन में शामिल होने की जरूरत है।हार्डी और स्टाइल्स की गिनती शानदार रिंग परफॉर्मर के रूप में होती है। अगर कंपनी समरस्लैम में इनका मुकाबला बुक करती है तो फैंस के लिए यह एक यादगार मुकाबला होगा।