WWE: WWE में इस समय SummerSlam की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए अभी तक किसी मैच की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई स्टोरीलाइंस ने दिलचस्प मोड लेना जरूर शुरू कर दिया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और गुंथर जैसे (Gunther) जैसे टॉप चैंपियन सुपरस्टार्स इस बार SummerSlam में परफॉर्म कर सकते हैं।वहीं मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो अब तक इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बार मैच लड़ चुके हैं। जिनमें से कुछ मौकों पर उन्हें जीत मिली और कई बार हार भी झेलनी पड़ी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्होंने SummerSlam में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं।4)WWE SummerSlam में Brock Lesnar के नाम हैं 6 बड़ी जीतBrock Lesnar Guy 💥@BrockLesnar_maxBrock Lesnar record at @SummerSlam #WWE #SummerSlam419Brock Lesnar record at @SummerSlam #WWE #SummerSlam https://t.co/mtQ5XfWeNpब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और 2004 तक कंपनी में काम करने के दौरान उन्होंने खूब सफलता हासिल की। उनका SummerSlam डेब्यू 2002 में हुआ, जहां वो द रॉक को हराकर WWE चैंपियन बने थे। वहीं उससे अगले साल उन्होंने इस इवेंट में चैंपियन के तौर पर रिंग में कदम रखा, लेकिन इस बार कर्ट एंगल के सामने चित हो गए।इस बीच वो 2012 से लेकर 2019 तक लगातार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लेते रहे। वहीं इस इवेंट में उनका आखिरी मैच 2022 में आया, जहां उन्हें रोमन रेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वो अब तक 11 बार SummerSlam में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उन्हें 6 मौकों पर जीत मिली है।3)सैथ रॉलिंस - 6Eddie | fan@_Rollins_UtdSeth Rollins' sublime track record at #SummerSlam 8518Seth Rollins' sublime track record at #SummerSlam 👏🔝🔥 https://t.co/id0kBLVFywसैथ रॉलिंस ने 2012 Survivor Series में मेन रोस्टर पर कदम रखा, लेकिन SummerSlam में डेब्यू के लिए उन्हें करीब 2 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा। 2014 में हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट से कुछ समय पूर्व रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा देकर द शील्ड का अंत किया था। इसलिए उस साल SummerSlam में उनकी भिड़ंत डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्स्ली) से हुई, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।वो इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और समर के सबसे बड़े इवेंट में उनका आखिरी मैच 2021 में आया, जहां उन्हें ऐज के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वो कुल मिलाकर अब तक 8 बार इस इवेंट का हिस्सा बने हैं, जिनमें उन्हें 6 जीत और 2 बार हार का सामना करना पड़ा है।2)रैंडी ऑर्टन - 8 जीतWesley L.@realwesleywess#SummerSlam 2021 Predictions: RK-Bro (Randy Orton & Matt Riddle) defeats AJ Styles & Omos to win the WWE RAW Tag Team Championship#SummerSlam 2021 Predictions: RK-Bro (Randy Orton & Matt Riddle) defeats AJ Styles & Omos to win the WWE RAW Tag Team Championship https://t.co/l6z5TbYaWwरैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में चोट के कारण पिछले एक साल से रिंग से दूर रहे हैं। WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में गिने जाने वाले ऑर्टन ने साल 2003 में अपना SummerSlam डेब्यू किया था, जहां उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच में ट्रिपल एच के हाथों हार मिली थी।वो आज तक कुल 16 बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं और सबसे ज्यादा SummerSlam मैच लड़ने के मामले में द वाइपर, अंडरटेकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। इन 16 मुकाबलों में उनका जीत-हार रिकॉर्ड 8-7 का रहा है, वहीं उनका एक मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। उनका SummerSlam में आखिरी मैच 2021 में आया, जहां वो मैट रिडल के साथ एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे।1)ऐज - 12 जीतRick Ucchino@RickUcchinoFor those keeping track of such things, both John Cena and Edge added to their leads last night at #SummerSlamEdge is now 12-2: Most wins ever Cena is now 5-10: Most losses ever3For those keeping track of such things, both John Cena and Edge added to their leads last night at #SummerSlamEdge is now 12-2: Most wins ever Cena is now 5-10: Most losses ever https://t.co/H73noCqRN9WWE SummerSlam के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऐज के नाम है। रेटेड-आर सुपरस्टार ने 1998 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने सेबल के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में मार्क मेरो और जैकलीन की टीम को हराया था।वो अब तक इस इवेंट में 14 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 12-2 का रहा है। उनका SummerSlam में आखिरी मैच 2021 में आया, जिसमें उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को बेहतर किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।