WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम 2020 का मैच कार्ड लगभग तैयार हो चुका है। WWE ने समरस्लैम के शो के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप), साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) के मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिएइसके अलावा शो में मैंडी रोज बनाम सोन्या डेविल के मुकाबले को बुक कर उनकी स्टोरीलाइन को एक अलग लेवल पर ले जाने की कोशिश हो रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो समरस्लैम का मैच कार्ड काफी दिलचस्प लग रहा है।समरस्लैम के बाद फैंस के मन में यह सवाल जरूर रहेगा कि इसके बाद क्या उन्हें साल 2020 में कोई ड्रीम मुकाबले देखने को मिलेंगे ? हमारे ख्याल से WWE के पास वर्तमान में कई ड्रीम मुकाबले बुक करने का विकल्प है।इस ऑर्टिकल में हम उन 4 ड्रीम मुकाबलों की बात करेंगे जिन्हें WWE इस साल अभी भी बुक कर सकती है।4. WWE के बीस्ट ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्लेसाल 2018 में बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी के साथ ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में लड़ना चाहते हैं। उनकी वापसी के 3 महीने का बाद समरस्लैम 2018 में ऐसा लगा जैसे वह लैसनर के खिलाफ मुकाबला करने वाले हैं लेकिन रोमन रेंस ने जीत हासिल कर उनसे वह मौका छीन लिया।हमारे ख्याल से वर्तमान में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर दोनों ही फिट और रोस्टर पर मौजूद हैं और कंपनी को चाहिए इस साल वह फैंस को हैरान कर इनका मुकाबला बुक करे। लैसनर रोस्टर पर मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के खिलाफ पहले ही मुकाबले लड़े चुके हैं, ऐसे में लैश्ले उनके लिए नए और धमाकेदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।I never ducked @BrockLesnar in college. I never had the chance to meet him earlier in @WWE. Never was in same #MMA organization. Now we're both here again in #WWE. I'm ready. Let's do it. I'd LOVE to fight Brock. Take that any way you want!— Bobby Lashley (@fightbobby) June 24, 2018