प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE एक बड़ा नाम है। WWE को लंबे समय से फॉलो कर फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में सुपरस्टार्स को सिंगल्स और टैग टीम (फैक्शन) के रूप में बुक किया जाता है। कई बार सुपरस्टार सिंगल्स की बजाय टैग टीम के रूप में ज्यादा फेमस हो जाते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ? WWE में पिछले कुछ दशकों में जबरदस्त टैग टीम देखने को मिली हैं। डीएक्स, द शील्ड जैसे कुछ टैग टीम ऐसी है जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। इन टीमों को फैंस ने काफी प्यार दिया है। WWE हमेशा से ही चौंकाने वाली चीजों के लिए जाना जाती है। कंपनी ने टैग टीमों में कई बार ऐसे सुपरस्टार्स को शामिल किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।WWE ने सुपरस्टार्स को उन टैग टीम में शामिल किया जिससे फैंस काफी हैरान थे। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने टैग टीम में शामिल होकर फैंस को हैरान होने पर मजबूर कर दिया।4. द शील्ड छोड़कर द अथॉरिटी में शामिल हुए WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसद शील्डसैथ रॉलिंस WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में उन्हें द शील्ड के मेंबर के रूप में काफी सफलता हासिल हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैथ रॉलिंस शील्ड छोड़कर द अथॉरिटी टैग टीम में शामिल हुए थे। View this post on Instagram The truth shall set you free. . #thegreatergood . 📸: @mdj681 A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Sep 29, 2020 at 4:33pm PDTसाल 2014 में शील्ड को धोखा देकर सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच और अथॉरिटी ज्वाइन की थी। और इसके बाद अथॉरिटी के साथ मिलकर का किया। किसी भी फैंस को उम्मीद नहीं थी सैथ रॉलिंस शील्ड छोड़कर अथॉरिटी के साथ काम करेंगे। फिलहाल सैथ रॉलिंस अब स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में उनके कौन से धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?