4 WWE सुपरस्टार्स जो एब्स और तगड़ी मसल्स के बिना भी शानदार मैच लड़ते हैं

ब्रे वायट और कीथ ली
ब्रे वायट और कीथ ली

WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है, इसलिए दुनिया में मौजूद हर एक युवा प्रो रेसलर जरूर यहां आने का सपना देखता होगा। मौजूदा समय में ऐसे सुपरस्टार्स को ज्यादा तवज्जो दी जाती है जिनका फिटनेस लेवल ऊंचा हो, तगड़े एब्स और मसल्स हों। इस तरह की फिटनेस वाले रेसलर को पुश मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।

लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि योकोजूना (Yokozuna), बिग शो (Big Show), मार्क हेनरी (Mark Henry) और आंद्रे द जायंट (Andre the Giant) जैसे हैवीवेट सुपरस्टार्स ने भी WWE में अपार सफलता प्राप्त की। इसलिए ऐसा नहीं है कि शारीरिक रूप से फिट नजर आने वाले सुपरस्टार्स ही रिंग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनकी मसल्स और एब्स तगड़े ना हों लेकिन अन्य रेसलर्स से कहीं बेहतर प्रदर्शन करना अच्छे से जानते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो बिना एब्स और मसल्स के बाद भी शानदार मैच लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती है

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट/द फीन्ड

ब्रे वायट
ब्रे वायट

ब्रे वायट साल 2009 से ही WWE से जुड़े रहे हैं और हमेशा से ही सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। द वायट फैमिली के लीडर होने की बात करें या उनके द फीन्ड कैरेक्टर की। वो अपने करियर में एक बार वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बन चुके हैं।

उन्हें कभी अच्छे एब्स और तगड़ी मसल्स वाले लुक में नहीं देखा गया है। जब वो NXT में थे तब भी ऐसे ही थे और आज द फीन्ड के किरदार में भी उनकी बॉडी शेप जस की तस बनी हुई है। इसके बावजूद वो अपने करियर में जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। साथ ही ये भी साबित किया कि WWE में सफलता प्राप्त करने के लिए एब्स और तगड़ी मसल्स का होना जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

कीथ ली

कीथ ली
कीथ ली

कीथ ली मौजूदा समय में WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं। WWE के अलावा भी कई प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में काम कर चुके हैं और NXT चैंपियन भी रहे। 6 फुट से ज्यादा की लंबाई और 150 किलो से ज्यादा वजन उन्हें मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे वजनी सुपरस्टार्स में से एक बनाता है।

इसलिए जब भी उन्हें हाई फ्लाइंग मूव्स लगाते देखा जाता है तो वो फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन जाता है। WWE Survivor Series 2020 के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जिस तरह उन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी, उसे आने वाले कई सालों तक याद रखा आएगा और भविष्य में संभव ही वो कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बनेंगे।

समोआ जो

समोआ जो
समोआ जो

ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि WWE ने समोआ जो जैसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर को कई महीनों से रिंग में उतरने का अवसर नहीं दिया है। उनका बॉडीफैट चाहे कितना भी ज्यादा क्यों ना हो, लेकिन उनका ट्रेनिंग का ट्रेडीशनल तरीका बताता है कि वो बाहरी नहीं बल्कि अंदरूनी रूप से बहुत फिट हैं।

WWE Great Balls of Fire 2017 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्होंने ब्रॉक लैसनर का जीतना मुश्किल कर दिया था। इसके अलावा वो अपने करियर में क्रिस जैरिको और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी मात दे चुके हैं।

केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस बिना कोई संदेह मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पिछले कुछ समय से उन्हें अच्छी स्टोरीलाइंस नहीं मिल पाई हैं। अच्छे प्रोमो देते हैं और इन रिंग स्किल्स के मामले में रोस्टर के अच्छी फिटनेस वाले रेसलर्स की तुलना में कहीं बेहतर हैं।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के अलावा क्रिस जैरिको और जॉन सीना जैसे महान प्रो रेसलर्स को हरा चुके हैं। इसके साथ-साथ वो अन्य स्टार्स को भी पुश दिलाने में महारत रखते हैं और यही चीजें उन्हें WWE के सबसे खास सुपरस्टार्स में से एक बनाती हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications