WWE के इतिहास के 4 सबसे आइकॉनिक Money in the Bank कैशइन

WWE इतिहास के सबसे यादगार कैशइन
WWE इतिहास के सबसे यादगार कैशइन

WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा है। हालांकि इसे प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा साल 2010 में मिला, लेकिन लैडर मैचों की शुरुआत साल 2005 में ही हो चली थी। इतिहास के सबसे पहले Money in the Bank विनर ऐज (Edge) बने थे।

कोई रेसलर अगर ब्रीफ़केस को जीतता है तो उसे अगले एक साल के अंदर उसे कैशइन भी करता है। ऐज, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस समेत अन्य कई बड़े सुपरस्टार्स के कैशइन मोमेंट्स बहुत यादगार रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको WWE के इतिहास के सबसे आइकॉनिक Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन से अवगत कराने वाले हैं।

#)ऐज - WWE News Year's Revolution 2006 में कैशइन किया

जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE में Money in the Bank लैडर मैचों की शुरुआत WrestleMania 21 में हुई थी। मेनिया में हुए उस मैच को जीतकर रेटेड-आर सुपरस्टार इतिहास के सबसे पहले मिस्टर Money in the Bank बने, मगर उसे कैशइन करने के लिए अभी उन्हें लंबा इंतज़ार करना था।

आपको याद दिला दें कि New Year's Revolution 2006 में जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में 5 अन्य चैलेंजर्स को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। जॉन अभी तक अपनी जीत को सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी विंस मैकमैहन ने बाहर घोषणा की कि ऐज अपने ब्रीफ़केस को कैशइन करने वाले हैं। ऐज द्वारा लगाए गए स्पीयर के बाद भी जॉन का किकआउट करना क्राउड के लिए एक बेहद रोमांचक लम्हा रहा, लेकिन ऐज के दूसरे स्पीयर के बाद वो हार मान बैठे थे।

#)कार्मेला

WWE ने साल 2017 में विमेंस सुपरस्टार्स के लिए अलग से Money in the Bank लैडर मैच को होस्ट करना शुरू किया था। Money in the Bank 2017 प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो की शुरुआत विमेंस लैडर मैच से हुई, जिसमें जेम्स एल्सवर्थ ने ब्रीफ़केस को जीतकर कार्मेला को दे दिया था। मगर कुछ दिन बाद जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने उनसे ब्रीफ़केस लेकर दोबारा लैडर मैच का आयोजन करवाया, जिसमें एक बार फिर कार्मेला विजयी रहीं।

अब इंतज़ार था सबसे पहले विमेंस ब्रीफ़केस कैशइन का, जो उन्होंने साल 2018 के अप्रैल महीने के एक SmackDown एपिसोड में किया। उस समय उन्होंने शार्लेट फ्लेयर पर कैशइन कर SmackDown विमेंस टाइटल को अपने नाम करने में सफलता पाई थी।

#)डीन एंब्रोज

youtube-cover

डीन एंब्रोज अब चाहे AEW में काम करते हों, लेकिन WWE में काम करते हुए वो कई यादगार लम्हों का हिस्सा बने थे। एंब्रोज को साल 2016 में बड़ा पुश मिल रहा था और उसी साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में 5 बड़े सुपरस्टार्स को हराकर ब्रीफ़केस जीतने में सफल रहे थे।

अभी उन्हें ब्रीफ़केस को जीते हुए कुछ ही मिनट हुए थे, तभी मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया। रॉलिंस अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे तभी डीन एंब्रोज का म्यूजिक बजा, जिसे सुनकर एरीना में मौजूद हजारों की संख्या में क्राउड झूम उठा था। वहीं जब एंब्रोज ने अपने पूर्व साथी को डर्टी डीड्स लगाकर पिन किया तो क्राउड का रिएक्शन बहुत आइकॉनिक रहा था।

#)सैथ रॉलिंस

youtube-cover

सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर्स के तौर पर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। साल 2014 में रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा देकर इस टीम का अंत किया था और उसी साल वो अपने करियर में पहली बार मिस्टर Money in the Bank बने थे।

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। रेंस और लैसनर एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर चुके थे, इसी बात का फायदा उठाकर रॉलिंस ने ब्रीफ़केस को कैशइन किया और रोमन रेंस को पिन कर टाइटल अपने नाम कर इस मोमेंट को आइकॉनिक बना दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now