4 बड़ी गलतियां जो WWE ने Payback 2020 में की

WWE Payback 2020
WWE Payback 2020

WWE के पेबैक पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। शो में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन बनना रहा। WWE के पेबैक पीपीवी को लंबे समय तक रोमन रेंस की जीत के लिए याद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: WWE Payback 2020 में रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह

इसके अलावा शो में और भी नए चैंपियन देखने को मिले। यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज के मुकाबला देखने को मिला जिसमें बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की तो वहीं विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेली और साशा बैंक्स का मुकाबला नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ हुआ जिसमें शायना और बैजलर ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया।

शो में कुछ मुकाबले के नतीजे ऐसे भी थे जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो पेबैक पीपीवी का शो काफी शानदार था, हालांकि WWE ने शो में कुछ गलतियां जरूर की जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने पेबैक पीपीवी में की।

4. WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की शर्मनाक हार

पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का सामना पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली से हुआ था। ये मैच जबरदस्त साबित हुआ जहां अंत में ली ने स्पिरिटबॉम्ब की मदद से रैंडी ऑर्टन पर जीत दर्ज की। इस मैच में कीथ ने बिना किसी इंटरफेरेंस के दिग्गज को क्लीन हरा दिया।

इस मुकाबले में हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन की शर्मनाक हार हुई है। उन्होंने मुकाबले के दौरान एक बार भी अपने सिग्नेचर मूव का इस्तेमाल नहीं किया। इसके अलावा समरस्लैम और पेबैक पीपीवी में लगातार उनकी दो हार फैंस को पसंद नहीं आई।

ये भी पढ़ें: 6 फुट 3 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा कारनामा, 14 साल बाद WWE की अहम चैंपियनशिप को जीता

3. द रेट्रीब्यूशन का एक बार फिर पीपीवी से गायब रहना

WWE में वर्तमान समय में द रेट्रीब्यूशन की चर्चा हर तरफ हो रही है। द रेट्रीब्यूशन WWE के गो-होम-शो में लगातार तबाही मचा रहे हैं जिसके बाद उनके पीपीवी में शामिल होने की उम्मीद बढ़ जाती है लेकिन लगातार दूसरी बार WWE ने फैंस को निराश किया है।

समरस्लैम के बाद पेबैक पीपीवी में उम्मीद थी कि कंपनी द रेट्रीब्यूशन की एंट्री कराएगी साथ ही उनकी पहचान भी सामने लाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से WWE ने द रेट्रीब्यूशन को शो में शामिल न कर बड़ी गलती की है।

2. बेबीफेस सुपरस्टार का हील सुपस्टार पर अटैक करना

पीपीवी पेबैक में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज के मुकाबला देखने को मिला। WWE ने इस मुकाबले की शानदार बुकिंग की थी। इस मुकाबले की शुरूआत से ही बॉबी लैश्ले रिंग में अपोलो क्रूज पर भारी पड़ रहे थे। आखिर में लैश्ले ने अपोलो को फुल नेल्सन दिया और जिसके बाद अपोलो ने टैप आउट किया और बॉबी लैश्ले ने इस मैच में जीत हासिल की।

वहीं हार के बाद अपोलो क्रूज ने चैंपियन बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया जो कि WWE का एक गलत फैसला था। अपोलो क्रूज एक फेस के रूप में काफी समय से नज़र आ रहे हैं और ऐसे में उनका हार के बाद लैश्ले पर अटैक करने का कोई तुक नहीं बनता था।

1. कन्फ्यूजन के साथ मेन इवेंट की शुरूआत

पेबैक पीपीवी के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच की शुरूआत काफी अजीब तरीके से हुई। द फीन्ड की एंट्री के बाद स्ट्रोमैन की एंट्री दिखाई नहीं जाती है और वह द फीन्ड पर अटैक कर देते हैं।

इसके अलावा रोमन रेंस इस मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन पेबैक पीपीवी में ही करते हैं जब द फीन्ड और स्ट्रोमैन आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। WWE का चाहिए था मेन इवेंट में हो रहे इस मुकाबले की सभी चीजें क्लीयर हो ताकि फैंस में किसी तरह का कन्फ्यूजन न हो।