WWE के पेबैक पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। शो में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन बनना रहा। WWE के पेबैक पीपीवी को लंबे समय तक रोमन रेंस की जीत के लिए याद किया जाएगा।ये भी पढ़ें: WWE Payback 2020 में रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजहइसके अलावा शो में और भी नए चैंपियन देखने को मिले। यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम अपोलो क्रूज के मुकाबला देखने को मिला जिसमें बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की तो वहीं विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेली और साशा बैंक्स का मुकाबला नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ हुआ जिसमें शायना और बैजलर ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया। View this post on Instagram The #BigDog runs the yard once again! @romanreigns is the new #UniversalChampion! #WWEPayback A post shared by WWE (@wwe) on Aug 30, 2020 at 6:45pm PDTशो में कुछ मुकाबले के नतीजे ऐसे भी थे जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो पेबैक पीपीवी का शो काफी शानदार था, हालांकि WWE ने शो में कुछ गलतियां जरूर की जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने पेबैक पीपीवी में की।4. WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की शर्मनाक हार View this post on Instagram @realkeithlee just shocked the world! #WWEPayback A post shared by WWE (@wwe) on Aug 30, 2020 at 5:46pm PDTपेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का सामना पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली से हुआ था। ये मैच जबरदस्त साबित हुआ जहां अंत में ली ने स्पिरिटबॉम्ब की मदद से रैंडी ऑर्टन पर जीत दर्ज की। इस मैच में कीथ ने बिना किसी इंटरफेरेंस के दिग्गज को क्लीन हरा दिया।इस मुकाबले में हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन की शर्मनाक हार हुई है। उन्होंने मुकाबले के दौरान एक बार भी अपने सिग्नेचर मूव का इस्तेमाल नहीं किया। इसके अलावा समरस्लैम और पेबैक पीपीवी में लगातार उनकी दो हार फैंस को पसंद नहीं आई।ये भी पढ़ें: 6 फुट 3 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा कारनामा, 14 साल बाद WWE की अहम चैंपियनशिप को जीता