4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहे

सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहे
सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन अच्छे मौके दिलाने में नाकाम रहे

WWE में पॉल हेमन (Paul Heyman) को बेहद सम्मान के साथ देखा जाता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि वो किसी भी रेसलर को आगे बढ़ने का मौका देते हैं। अगर वो किसी रेसलर को मैनेज करते हैं तो उस रेसलर को बड़े कद का स्टार माना जाता है लेकिन ऐसा हर बार हो ये जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआ

ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक ऐसे दो रेसलर्स हैं जो पॉल के साथ काम करके बेहद आगे बढ़े। पॉल तो ब्रॉक के साथ उनके दोनों दौर में रहे लेकिन हर रेसलर को लैसनर या पंक जैसी सफलता दिला पाना हेमन के लिए भी नामुमकिन था। इस आर्टिकल में हम उन चार नामों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें हेमन पुश नहीं दिला सके।

#4 WWE सुपरस्टार हेइडेनरीच

WWE सुपरस्टार हेइडेनरीच
WWE सुपरस्टार हेइडेनरीच

पॉल हेमन के साथ इन्होंने अपने करियर की एक बढ़िया शुरुआत की। 2004 में कंपनी के साथ जुड़ने के बाद इन्होंने No Mercy नाम के शो में द अंडरटेकर और जेबीएल के बीच हो रहे WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे दिया। इसकी वजह से इन दोनों के बीच Survivor Series में एक मैच हुआ जिसमें टेकर विजयी हुए। Royal Rumble में ये और टेकर एक कास्केट मैच का हिस्सा थे लेकिन उसमें टेकर को जीत मिली क्योंकि केन उनकी मदद के लिए आ गए थे।

ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स के अनोखे टैलेंट जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

WrestleMania में इन दोनों के बीच एक मैच की घोषणा हुई जो एक टैग टीम मैच था क्योंकि टेकर के साथ केन थे और इनके साथ सनित्स्की। इनके बीच हुआ मैच खत्म हुआ तब तक हेइडेनरीच का करियर भी खत्म हो चुका था क्योंकि इन्हें 2006 में WWE ने कंपनी से रिलीज कर दिया।

#3 कर्टिस एक्सेल

कर्टिस एक्सेल
कर्टिस एक्सेल

कर्टिस एक्सेल को ये दूसरा मौका मिला था जिसमें उनको आगे बढ़ने के लिए पॉल हेमन का सहारा दिया गया लेकिन ये मौका भी एक्सेल के लिए कोई खास फायदे लेकर नहीं आया क्योंकि एक्सेल उस स्तर पर काम नहीं कर पाए। एक समय के बाद पॉल ने इनसे दूरी बना ली थी और इसकी औपचारिक घोषणा भी की थी।

इसके बाद कंपनी ने कर्टिस एक्सेल को कई किरदारों में मौका दिया लेकिन वो फैंस के साथ कनेक्ट बना पाने में असफल रहे। इन मौकों के बाद कंपनी ने इन्हें 2020 में रिलीज कर दिया। ये एक बेहतरीन टैलेंट साबित हो सकते थे पर इन्हें कभी भी अपने हुनर को दिखाने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 सिजेरो

सिजेरो
सिजेरो

सिजेरो ने अपने करियर में पॉल हेमन के साथ काम किया लेकिन इसकी शुरुआत WrestleMania 30 के बाद हुई थी। सिजेरो इसके बावजूद अपने मैच हारते रहे और इसकी वजह से दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया। आज सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं जो एक अच्छी बात है।

सिजेरो के अंदर वो हुनर है जो उन्हें एक चैंपियन के योग्य बनाता है लेकिन शेमस के साथ उनकी टैग टीम को अगर हटा दिया जाए तो उनके हुनर का अबतक सही इस्तेमाल नहीं हो रहा था। ये देखना होगा कि ये आगे क्या करते हैं और इनके काम से कंपनी एवं इनके किरदार को किस प्रकार से फायदा होता है।

#1 मीन मार्क

मीन मार्क
मीन मार्क

WCW के दिनों में पॉल और टेकर एक साथ काम करते थे लेकिन उस समय टेकर के किरदार का नाम मीन मार्क था। ये किरदार फैंस के बीच खासा लोकप्रिय नहीं हुआ और टेकर को उस समय वो तवज्जो नहीं दी जाती थी जो उन्हें आज प्राप्त है। पॉल हेमन मीन मार्क को आगे बढ़ने के मौके नहीं दे सके थे।

ब्रूस प्रिचर्ड के कारण टेकर और विंस की मुलाकात हुई और उसके बाद 1990 के Survivor Series में टेकर ने डेब्यू किया। इसके बाद तो इतिहास बनते चले गए और टेकर रेसलिंग जगत के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक बन गए। इस बात को खुद पॉल हेमन भी कह चुके हैं जो एक बड़ी बात है।