WWE में रेसलिंग करना हर रेसलर का सपना होता है। ऐसे में कुछ रेसलर्स अपनी मेहनत से खुद के लिए वो मुकाम बनाते हैं और वो कंपनी के साथ काम करने का मौका प्राप्त कर लेते हैं। कंपनी में काम करते समय रेसलर्स खुद को बेहतर करने और साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस कियाइसके कारण फैंस इनके बारे में और जानने का प्रयास करते हैं। इस प्रयास में कई बार लोगों के हाथ वो जानकारी आ जाती है जो सबको हैरान कर देती है। हर इंसान में कोई ना कोई हुनर होता है और ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स के कुछ अनसुने हुनर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।#11-10 WWE सुपरस्टार्स एंजेलो डॉकिंस और रिया रिप्ली के पास कुछ अनूठे हुनर हैंNeed the #StreetProfits' beatbox remix of @undertaker's theme on @Spotify asap. #SurvivorSeries @AngeloDawkins @MontezFordWWE pic.twitter.com/Rfj8WG7zBK— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स में मोंटेज फोर्ड भी हैं और एंजेलो डॉकिंस भी इसका हिस्सा हैं। एंजेलो एक प्रतिष्ठित बीटबॉक्सर हैं और वो इस हुनर को कई बार दर्शा चुके हैं। SmackDown में ये और फोर्ड दोनों ही अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं और ये सबसे अधिक प्रिय भी हैं जो इन्हें और भी खास बना देता है।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में वापसी से साफ इंकार किया हैरिया रिप्ली एक पोगो जंपर हैं और उन्होंने अपने इस हुनर का प्रदर्शन कई बार किया है। इस हुनर को उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में दिखाया है और वो ये दावा करती हैं कि एक बार में वो 200 पोगो जंप कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें अपने हाथों का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं होगी।#9-7 NXT सुपरस्टार्स फेबियन एचनेर, जेसी कमिया और रॉड्रिक स्ट्रॉन्गफेबियन एचनेर एक ऐसे रेसलर हैं जो इस समय इम्पीरियम का हिस्सा हैं। ये रेसलिंग करने के साथ साथ यूनिसाइक्लिंग भी कर लेते हैं। इनका काम रिंग में भी अच्छा है और रिंग के बाहर भी ये काफी अच्छा हुनर रखते हैं। इनके साथ साथ जेसी कमिया में डूडल और फिंगर पेंट करने का हुनर है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएरॉड्रिक स्ट्रॉन्ग अनडिस्प्यूटेड एरा के मेंबर थे लेकिन रिंग के अलावा भी इनके पास काफी हुनर है और ये अपने डांस से सबको काफी प्रभावित करते हैं। ऐसे बेहद कम लोग हैं जो इतने सारे हुनर रखते हैं। ये उनके काम का कमाल ही है कि ये एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।