WWE में एक और सप्ताह का एक्शन देखने को मिला और इसके साथ अफवाहों का बाजार भी बढ़ा जिसमें कई ऐसी खबरें आईं जो काफी उत्साह देने वाली थीं जबकि कुछ ऐसी भी थीं जो उतनी अच्छी नहीं थीं। अब इनमें से कौन सी सच होती है ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चलेगा लेकिन क्या इन अफवाहों के आधार पर संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
रेसलिंग जगत में कई बार खबरें इसलिए भी बाहर आती हैं ताकि कंपनी एवं रेसलिंग जगत अपने प्रोडक्ट या शो की रेटिंग्स और टिकट की बिक्री को बढ़ा सके। ऐसा ना होने की स्थिति में कंपनी को नुकसान होता है जो कोई भी कंपनी किसी भी हाल में नहीं चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं उन अफवाहों के बारे में जो इस हफ्ते रेसलिंग जगत का हिस्सा रहीं और इनमें से किसके सच होने और ना होने से सबको फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
#5 सच साबित होनी चाहिए: WWE डेनियल ब्रायन को साइन करने का प्रयास कर रही है
डेनियल ब्रायन इस समय WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने से पहले डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस के साथ SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मैच लड़ा था। इस मैच में ये शर्त रखी गई थी कि अगर यस मूवमेंट के लीडर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के हाथों अपना मैच हार जाते हैं तो उन्हें SmackDown छोड़ना होगा।
ये उनको रिंग से दूर करने का एक तरीका था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि WWE, पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को साइन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस प्रयास में वो सफल होते हैं या नहीं ये तो आनेवाले समय में पता चलेगा लेकिन एक प्रयास हो रहा है जो अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 गलत साबित होनी चाहिए: WWE दोबारा से टूर शुरू करना चाहती है
WrestleMania 37 में फैंस मौजूद थे लेकिन वो एरिना की कुल क्षमता के एक तिहाई थे। इसके बाद ये सवाल उठने शुरू हुए कि कंपनी अपने टूर्स को फिर से कब शुरू करने वाली है। ऐसे में खबर आई कि जब भी कंपनी अपना अगला शो फैंस के साथ करेगी, वो ही उसके टूर की शुरुआत होगी। ये बात थोड़ा हैरान करने वाली है।
SummerSlam इस आधार पर वो पल और शो हो सकता है जहाँ फैंस एरिना में होंगे और उसके बाद ही कंपनी टूर शुरू कर सकती है। अगर ये पूरी सावधानी के साथ नहीं किया जा रहा है तो इसे नहीं ही किया जाना चाहिए। इससे किसी को फायदा नहीं होगा खासकर तब जब इसके कारण कोई परेशानी खड़ी हो जाए।
#3 सच साबित होनी चाहिए: डेनियल ब्रायन के बारे में AEW का रिएक्शन सामने आया
डेनियल ब्रायन वो रेसलर हैं जिनका सम्मान रेसलिंग जगत में किया जाता है और उन्हें बेहद पसंद भी किया जाता है। उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की खबर जैसे ही बाहर आई वैसे ही AEW से इसको लेकर प्रतिक्रिया भी आ गई जिसके मुताबिक वो अब भी WWE के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।
ये एक अच्छी बात है खासकर इसलिए क्योंकि डेनियल ब्रायन रिंग में धमाल करते हैं। उनके आने से रेसलिंग को फायदा मिलता है और वो WWE के साथ दस साल से हैं। ऐसे में वो भले ही एक पार्ट टाइमर बन जाएं लेकिन उन्हें WWE को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि वो उनके करियर के लिए अच्छा नहीं है।
#2 गलत साबित होनी चाहिए: एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो SmackDown में इसलिए नहीं था
एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो मात्र तीन से चार मिनट का होता है और उसे इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में जगह नहीं मिली। ये बेहद हैरान करने वाली बात है क्योंकि इस समय एलिस्टर का किरदार आगे बढ़ रहा है। इस समय कोई भी गलती उनके किरदार और करियर के लिए नुकसानदेह हो सकती है।
एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो इसलिए टीवी पर नहीं दिखाई दिया क्योंकि बाकी के सेगमेंट तय समय से अधिक समय के हो रहे थे। अगर इस कारण को मान भी लिया जाए तो ये WWE के टाइम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े करता है। उन्हें किसी भी तरह से एक ऐसे सुपरस्टार से मौके नहीं छीनने चाहिए जो छह महीने के बाद वापस आया है।
#1 सच साबित होनी चाहिए: आर-के-ब्रो को लेकर कंपनी के पास बड़े प्लान हैं
रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम को सिर्फ कुछ समय के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि कंपनी इन दोनों को Raw टैग टीम टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाना चाहती है। ये एक बड़ी बात है क्योंकि रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की जोड़ी ने फैंस को खासा एंटरटेन किया है।
अगर ये दोनों टाइटल की दौड़ में आ जाते हैं तो उससे कहानियों को भी फायदा होगा और रेसलर्स को भी उससे मदद मिलेगी। ओमोस अपना पहला मैच जीते हैं जबकि एजे स्टाइल्स WWE में पहली बार टैग टीम चैंपियन बने हैं। रिडल के पास टैग टीम का अनुभव है लेकिन रैंडी ऑर्टन इनमें सबसे अनुभवी हैं।