WWE में एक और सप्ताह का एक्शन देखने को मिला और इसके साथ अफवाहों का बाजार भी बढ़ा जिसमें कई ऐसी खबरें आईं जो काफी उत्साह देने वाली थीं जबकि कुछ ऐसी भी थीं जो उतनी अच्छी नहीं थीं। अब इनमें से कौन सी सच होती है ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चलेगा लेकिन क्या इन अफवाहों के आधार पर संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैरेसलिंग जगत में कई बार खबरें इसलिए भी बाहर आती हैं ताकि कंपनी एवं रेसलिंग जगत अपने प्रोडक्ट या शो की रेटिंग्स और टिकट की बिक्री को बढ़ा सके। ऐसा ना होने की स्थिति में कंपनी को नुकसान होता है जो कोई भी कंपनी किसी भी हाल में नहीं चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं उन अफवाहों के बारे में जो इस हफ्ते रेसलिंग जगत का हिस्सा रहीं और इनमें से किसके सच होने और ना होने से सबको फायदा होगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है#5 सच साबित होनी चाहिए: WWE डेनियल ब्रायन को साइन करने का प्रयास कर रही है View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skwrestling_)डेनियल ब्रायन इस समय WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने से पहले डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस के साथ SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मैच लड़ा था। इस मैच में ये शर्त रखी गई थी कि अगर यस मूवमेंट के लीडर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के हाथों अपना मैच हार जाते हैं तो उन्हें SmackDown छोड़ना होगा।ये उनको रिंग से दूर करने का एक तरीका था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि WWE, पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को साइन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस प्रयास में वो सफल होते हैं या नहीं ये तो आनेवाले समय में पता चलेगा लेकिन एक प्रयास हो रहा है जो अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।