WWE ने कई रेसलर्स को ख्याति दिलाई है और इसके कारण उन रेसलर्स को काफी फायदा भी हुआ है। ईवा मरी (Eva Marie) एक ऐसी महिला रेसलर हैं जो तीन साल के बाद कंपनी में अपने नए किरदार ईवा-ल्यूशन के माध्यम से वापसी करने वाली हैं पर उनका किरदार क्या होगा इसके बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस कियाऐसे में ये बताना भी जरूरी है कि कई रेसलर्स ने स्पष्ट रूप से WWE में वापसी की संभावना से भी इंकार किया है। डीन एम्ब्रोज और रुसेव ने फिर भी वापसी की संभावना को जीवित रखा है लेकिन कुछ रेसलर्स ने ये स्पष्ट कर रखा है कि वो किसी भी स्थिति में कंपनी में वापसी नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार विक्टरWWE has come to terms on the releases of Jonathan Huber (Luke Harper), Sin Cara and Ryan Parmeter (Konnor) and Eric Thompson (Viktor) of The Ascension.https://t.co/XzXMrhl3Qj— WWE (@WWE) December 8, 2019ये द एसेंशन नाम की टैग टीम का हिस्सा थे जिन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस टीम को मेन रोस्टर में अपने हुनर को दिखाने का मौका नहीं मिला जो बेहद हैरान करने वाली बात है। विक्टर ने स्लैम रेसलिंग को दिए एक इंटरव्यू में ये बात स्पष्ट कर दी थी कि वो कभी भी WWE में वापसी नहीं करेंगे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएWWE से रिलीज किए जाने के बाद ये अपने टैग टीम पार्टनर के साथ इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे हैं। इन्होंने अपनी टैग टीम का नाम अब द अवेकनिंग कर लिया है और मार्च 2020 में इन्होंने एटॉमिक रेसलिंग टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ये आज भी रेसलिंग कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE has officially released Konnor and Viktor, The Ascension @KonnorWWE @ViktorRiseWWE pic.twitter.com/wYdOnHN3Rm— Conspiracyy (@Conspiracyy2K) December 9, 2019WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।