4 संभावित तरीके जिनसे ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के मैच का अंत हो सकता है

Enter caption

सऊदी अरब में 2 नवंबर को होने वाले क्राउन ज्वैल में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। यह मैच यूनिवर्सल खिताब के लिए होगा। यहां जीत पाने वाले रैसलर को यूनिवर्सल बैल्ट हासिल हो जाएगी और वह WWE का सबसे बड़ा चैंपियन कहलाएगा। रोमन रेंस की बीमारी के कारण जाने के बाद रास्ता ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बहुत आसान हो गई है।

रैसलिंग कम्यूनिटी को ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत की उम्मीद लग रही है मगर यह फैसला बेहद सरल और उम्मीद वाला होगा। WWE को चाहिए कि वह इस मैच में तड़का लगाए और मैच को देखने योग्य बनाया जाए। WWE कई सारे हथकंडे अपनाकर मैच को बढ़िया बना सकता है। रैसलिंग फैंस को WWE से शिकायत रहती है कि वह मैच को खास बनाने के लिए स्टोरी में अच्छा काम नहीं करते। मगर क्राउन ज्वैल में WWE पुरानी गलतियों से सीख सकती है।

गौर करते हैं 5 तरीकों पर जिनसे ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में खत्म किया जा सकता है।

#कोई भी चैंपियन ना बन पाए

Enter caption

क्राउन ज्वैल के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का खिताबी मुकाबला हो सकता है। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का काम आसान हो गया है। रोमन रेंस के होने की स्थिति में ब्रॉन और ब्रॉक सिर्फ मुंह ताकते रह जाते। अब इनको पता है की चैंपियन बनने का समय नजदीक आ गया है।

WWE क्राउन ज्वैल में हो सकता है कि किसी को भी यूनिवर्सल चैंपियन ना बनाए। सऊदी अरब के दर्शक बहुत ही किस्मत किस्म के होते हैं। इस चीज की बानगी हम ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में देख चुके है। यहां यूनिवर्सल चैंपियन बनाने वाले रैसलर को सऊदी फैंस की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी। यह टाइटल की चमक को फीकी कर सकती है। जिस प्रकार से ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल का मैच विवादित रहा था कंपनी ऐसा कुछ यहां भी कर सकती है। यह बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छी बात होगी।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन की साफ जीत

Enter caption

रोमन रेंस के WWE से दूर जाने की स्थिति ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे बड़ा फायदा देगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के सबसे अधिक कामयाब रैसलरों में शुमार है मगर वह WWE की कोई भी बेल्ट प्राप्त नहीं कर पाए है। यह चीज सुनने मे बड़ी अजीब लगती है। अब वायट फैमिली के पूर्व मेंबर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल बैल्ट का गोल्डन टिकट मिल गया है।

खिताबी मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन प्रबल दावेदार माने जा रहे है। रोमन रंस की अनुपस्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन ही रॉ के सबसे ओवर सुपरस्टार है। एक अच्छे रैसलर की निकासी दूसरे अच्छे रैसलर की किस्मत बन गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन टाइटल जीतकर इसकी शोभा को बढ़ा देंगे। ब्रॉक लैसनर को बेल्ट देने का मतलब है कि बेल्ट की वेल्यू को मिट्टी में मिलाना। WWE अपने पुरानी गलती को दोबार दोहराना नहीं चाहेगा। यही कारण है की ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत पक्की लग रही है।

#ब्रॉक लैसनर की साफ जीत

Enter caption

ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल बैल्ट दे देना WWE यूनिवर्स को हैरान परेशान कर देगा। ब्रॉक लैसनर को कोई भी टाइटल के साथ नहीं देखना चाहता फिर वह उनका प्रशंसक ही क्यों ना हो। ब्रॉक बैल्ट के साथ और बैल्ट के बगैर भी उतने ही घातक लगेगे।

कोई ब्रॉक लैसनर के जीत के बारे में नहीं सोच रहा होगा। WWE यही आखरी समय पर ट्रिगर दबाकर ब्रॉक लैसनर को दूसरी बार बैल्ट जितवा सकती है। ब्रॉक लैसनर की जीत के कारण फैंस भौचक्के रह जाएंगे। इससे फैंस और इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी में लैसनर को लेकर बेहद चर्चा होगी।

ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बनाना सबसे बड़ा चौंकाने वाली चीज होगी। ब्रॉक लैसनर को यूएफसी में मैच करने के लिए तैयारी में जुटना है। ब्रॉक चैंपियन बनकर रॉ में नहीं आएं और फिर बाद में कंपनी रॉयल रंबल के समय उनसे टाइटल छीन ले। ऐसा करके फैंस के बीच बातें बढाई जा सकती है।

#ट्रिपल थ्रैट मैच

Enter caption

सऊदी अरब के लिए यूनिवर्सल बैल्ट का ट्रिपल थ्रैट मैच ही तय किया गया था, मगर विपरीत परिस्थितियों की वजह से यह सिंगल मैच बन गया। रोमन रेंस बीमारी की वजह से मैच से हट चुके है। अब ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच टाइटल के लिए मारा मारी होगी।

गुजरे कुछ सप्ताह पहले ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को किक मारी। इस कारण इनकी रॉ में राइवलरी शुरु हुई। रैसलिंग कम्यूनिटी के बीच चर्चा हो रही है कि यूनिवर्सल मैच ड्रू मैकइंटायर को स्थान दिया जा सकता है। मैच से पहले सऊदी के फैंस को खुश करने के लिए WWE मैकइंटायर को शामिल कर ट्रिपल थ्रैट मैच बना सकता है। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर को वन टू थ्री काउंट नहीं झेलना पड़ेगा। ब्रॉक लैसनर का अभी WWE के साथ भविष्य नहीं है क्योंकि वह यूएफसी में जा रहे है। इस कारण ब्रॉक लैसनर को जिताने का कोई तुक नहीं बनता। इसी मैच से ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू की राइवलरी को बढ़ाया जा सकता है।