TLC पीपीवी अब कुछ घंटे दूर है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए लगभग हर एक मैच की घोषणा कर दी है। TLC 2019 में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स पिछले कुछ महीनों से स्टोरीलाइन में है और इस दौरान हील सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उनके साथ ज़िगलर और रूड मौजूद थे।
द बिग डॉग के पास TLC में किंग कॉर्बिन से बदला लेने का सही मौका है। खैर, इस बड़े पीपीवी में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच होने वाले TLC मैच के कई सारे नतीजे हो सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं इस बड़े मैच के 4 संभावित नतीजों के बारे में।
#4 जिगलर के दखल देने की वजह से किंग कॉर्बिन की जीत
डॉल्फ जिगल TLC में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के मैच में दखल जरूर करेंगे। ऐसे में हील सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन का पलड़ा भारी रहेगा और उनके मैच को जीतने के चांस भी ज्यादा होंगे।
हमें यहां इंटरफेरेंस के चलते किंग की जीत देखने को मिल सकती है। बड़े सुपरस्टार पर जीत से दोनों को ज्यादा लाइमलाइट मिलेगी।
#3 नो कॉन्टेस्ट
WWE फिलहाल किंग कॉर्बिन को बढ़िया तरह से पुश कर रहा है और वह नहीं चाहेंगे कि किंग की हार हो। ऐसे में WWE रोमन रेंस और कॉर्बिन को कमजोर दिखाए बिना मैच का अंत कर सकता है।
WWE के पास मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट में खत्म करने का बढ़िया मौका है। दोनों सुपरस्टार अगर नॉकआउट हो जाते हैं और फिर उठने में असमर्थ रहते हैं तो रेफरी को मजबूरन नो कॉन्टेस्ट से मैच का अंत करना होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो TLC पीपीवी में हो सकती है
#2 बैरन कॉर्बिन की क्लीन जीत
WWE ने हमेशा ही बैरन कॉर्बिन को टॉप स्टार की तरह बुकिंग दी है। शुरुआत में उन्होंने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता था और बाद में स्मैकडाउन सुपरस्टार के रूप में वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता भी बने थे। वह रेसलमेनिया में WWE के दिग्गज और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल को हरा चुके हैं।
इसके अलावा वह लंबे समय तक रॉ ब्रांड के जनरल मैनेजर भी रहे हैं। कुछ समय पहले उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मौका मिला था। इन सब चीज़ों को ध्यान में रखा जाए तो WWE ने उन्हें पुश दिया है। अब अगर WWE उनके पुश को अगले लेवल तक लेकर जाना चाहता है तो वह द बिग डॉग को TLC में क्लीन तरीके से हरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 रोचक चीज़ें जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिली
#1 रोमन रेंस की क्लीन जीत
द बिग डॉग फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े एक्टिव स्टार है। वह जॉन सीना, द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं, उनके लिए किंग कॉर्बिन को हराना ज्यादा बड़ी बात नहीं है। अगर मैच में ज़िगलर इंटरफेयर नहीं करते हैं तो बिग डॉग आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।
WWE ने पिछले कुछ समय से रोमन रेंस को मिड कार्ड स्टोरीलाइन में रखा है और वह लगभग हर सुपरस्टार को हराने में सफल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह भविष्य में चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जाने वाले हैं। ऐसे में अगर वह कॉर्बिन से हार जाते हैं तो उनका मोमेंटम खराब होगा।
WWE को TLC में रेंस को बड़ी जीत देनी चाहिए जिससे वह आगे टॉप स्टोरीलाइन में आत्मविश्वास से जा सके।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो TLC पीपीवी में होनी चाहिए