रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम 2020 में वापसी के बाद स्मैकडाउन रोस्टर में तहलका मचाया हुआ है। पहले एक हील सुपरस्टार बनकर वापसी करते हुए सभी चौंकाया और उसके एक हफ्ते बाद ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने में भी सफल रहे।चैंपियन बनने के बाद रोमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जे उसो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं और वापस आने के बाद उनकी विनिंग स्ट्रीक 7 मैचों तक जा पहुंची है। अब TLC 2020 पीपीवी भी ज्यादा दूर नहीं है, जिसके समापन के बाद नए साल की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जिन्हें गोल्डबर्ग अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएTLC 2020 में रोमन को पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। नए साल के प्लांस को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनके साथ रोमन रेंस की TLC 2020 के बाद दुश्मनी शुरू होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के WWE में 5 सबसे यादगार मुकाबले रोमन रेंस vs जिमी उसोWho else is trying to see Jimmy Uso & Daniel Bryan take on Roman and Jey?I think that would be a very interesting dynamic. pic.twitter.com/xzrXSgfrqJ— TWC - #BigDaddyCiampa (@TheWrestlingCov) November 2, 2020मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जिमी उसो ही रोमन रेंस के सबसे बेहतर प्रतिद्वंदी नजर आते हैं। सितंबर 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने भाई जे उसो पर अटैक कर दर्शा दिया था कि अब वो वाकई में विलन बन चुके हैं।क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में दोनों का मैच हुआ, जिसमें रोमन ने अपने प्रतिद्वंदी की खूब पिटाई की। इस दौरान जिमी उसो भी मैच के बीच में अपने भाई की मदद करने रिंग में उतरे और रोमन रेंस को कोसते हुए कहा कि कोई व्यक्ति इतना क्रूर भला कैसे हो सकता है।Don't get too comfortable, Jey @WWEUsos. #UniversalChampion @WWERomanReigns will do whatever it takes to protect HIS @WWE. #WWEClash #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/bbPEQtn1Gs— WWE (@WWE) September 19, 2020अब चूंकि जे उसो, रोमन के साथ आ जुड़े हैं और लगातार मौजूदा चैंपियन के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। इसलिए वो समय भी दूर नही जब ट्राइबल चीफ़ उसो पर अटैक कर खुद को उनसे अलग कर सकते हैं। इसलिए उसके बाद जिमी द्वारा बदला लेने की चाह को स्टोरीलाइन का रूप दिया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके असल जिंदगी में अंडरटेकर के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे