ब्रॉक लैसनर WWE रेसलमेनिया 36 के बाद से ही रिंग में नहीं उतरे हैं और अब एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। अभी कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि द बीस्ट UFC में वापसी करेंगे या प्रो रेसलिंग वर्ल्ड से जुड़े रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि विंस मैकमैहन उन्हें WWE में वापस लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
लैसनर का जाना WWE के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। इससे ना केवल कमाई पर असर पड़ेगा बल्कि व्यूअरशिप में भी गिरावट आएगी। उनकी स्टार पावर ही ऐसी है कि वो उनकी केवल एक झलक ही छोटे से छोटे इवेंट को भी धमाकेदार बना देती है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह WWE के बेहतर बेबीफेस बन सकते थे
लैसनर भी अपने करियर में कई बेकार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अपने WWE के सफर में वो कई दिलचस्प और धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबलों पर।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते TLC मैच लड़ चुके हैं
ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना(WWE एक्सट्रीम रूल्स 2012)
साल 2012 में ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी हुई और वापसी के बाद पहले पीपीवी में उनका सामना जॉन सीना से हुआ। एक्सट्रीम रूल्स 2012 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का मैच सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक रहा।
इसी मैच से पता चला कि लैसनर वाकई में एक बीस्ट हैं। मैच के शुरुआती मिनटों में लैसनर ने जॉन सीना के सिर पर एल्बो लगाई, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।
लेकिन द चैम्प ने धमाकेदार वापसी की और एक चेन से द बीस्ट पर वार कर उन्हें भी खून से लथपथ कर दिया। अंत में जॉन विजयी रहे और फैंस से भी इस मैच को बहुत सराहा गया था। लैसनर ने साबित कर दिया था कि कई साल प्रो रेसलिंग से दूर रहने के बाद भी उनके प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साथी रेसलर को ट्विटर पर ब्लॉक कर चुके हैं