#1 जैफ हार्डी
पूर्व WWE चैंपियन कुछ महीनों से अपनी इंजरी के कारण रेसलिंग से दूर है और इनकी वापसी के बाद पंक के साथ मैच होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा। यह दोनों रेसलर्स WWE में पहले भी मैच लड़ चुके है लेकिन अगर इन रेसलर्स के बीच अब मैच होगा तो यह फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें:WWE में वापसी होने पर सीएम पंक के लिए 5 ड्रीम मैच
सीएम पंक ने 2014 में WWE छोड़ने के बाद किसी भी प्रो रेसलिंग कंपनी के लिए कोई मैच नहीं लड़ा। वहीं दुसरे जैफ ने इस कंपनी को छोड़ने के बाद अन्य रेसलिंग कंपनी जैसे TNA में भी काम किया और वहाँ 3 बार TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। इन रेसलर्स के बीच अगर मैच होता है तो वह रेसलमेनिया में होना चाहिए क्योंकि इस वजह से मैच और भी रोमांचक हो जाएगा।
Edited by PANKAJ