WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय बाकी रह गया है। कार्ड में अभी तक कुल 8 मुकाबलों को जगह मिली है, जिनमें से 6 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। इस बीच 2 नॉन-टाइटल मैच भी होंगे, जिनमें से एक में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और जिंदर महल (Jinder Mahal) आमे-सामने आएंगे।लेकिन उससे पहले अभी एक WWE रॉ (Raw) और एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड बाकी रह गया है। जिनमें SummerSlam के कार्ड में अन्य मुकाबलों को भी जोड़ा जा सकता है। जहां तक जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन की बात है, उसे ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर को वीर और शैंकी का हैंडीकैप मैच में सामना करना होगा।इस मुकाबले को केवल WWE SummerSlam में जिंदर vs मैकइंटायर मैच को दिलचस्प बनाने के लिए बुक किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 तरीकों पर जिनसे Raw में ड्रू मैकइंटायर vs वीर-शैंकी मैच समाप्त हो सकता है।ड्रू मैकइंटायर WWE Raw में क्लीन तरीके से जीत दर्ज करेंगेड्रू मैकइंटायरइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल फ्यूड उम्मीद के अनुसार सुर्खियां नहीं बटोर पाई है। एक समय था जब फैंस लगातार इस फ्यूड के शुरू होने की मांग कर रहे थे, लेकिन वही लोग इससे ऊबने लगे हैं। ये भी सत्य है कि मैकइंटायर की स्टार पावर जिंदर महल से ज्यादा है।वहीं 'द महाराजा' को लोग हमेशा से एक विलन के रूप में देखते आए हैं, इसलिए किसी भी शो में फैंस महल के बजाय मैकइंटायर को जीत दर्ज करते देखना ज्यादा पसंद करेंगे। खैर वीर और शैंकी अभी अपने करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे हैं और फिलहाल क्लीन तरीके की हार से उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन WWE SummerSlam से ठीक पहले एक हार स्कॉटिश सुपरस्टार को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।