#2 सर्वाइवर सीरीज 2020
ब्रॉक लैसनर अब शायद ही WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। इस वजह से WWE उन्हें सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में यूज कर सकता है। वो रॉ ब्रांड के लिए मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
इसके साथ ही द बीस्ट रॉयल रंबल की तरह यहां भी अकेले कई एलिमिनेशन कर सकते हैं। वो रॉ को इस बड़े इवेंट में जीत दिला सकते हैं। ये काफी शानदार चीज़ साबित हो सकती है।
#1 एक्सट्रीम रूल्स 2020
एक्सट्रीम रूल्स 2019 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। पिछले साल की तरह ही इस बार भी वो इस बड़े शो का हिस्सा बन सकते हैं।
वो एक्सट्रीम रूल्स में मैच लड़े बिना यहां से किसी स्टार पर हमला करके समरस्लैम के लिए दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। लैसनर को यहां से यूनिवर्सल या WWE टाइटल के लिए मैच भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- आज के समय में कौन है WWE के स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच?