WWE ने इस बारे में आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि अगले महीने सऊदी अरब में होने वाले शो सुपर शोडाउन में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे के सामने रिंग में उतरने वाले हैं।
पिछले पंद्रह सालों की बात करें तो ये दोनों कुल 19 वन-ऑन-वन मैच लड़ चुके हैं। शुरुआत हुई साल 2004 अनफॉरगिवन से जब मेन इवेंट में ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। भला रैसलमेनिया 25 के मेन इवेंट मैच को कौन भूल सकता है जब द गेम ने WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रिटेन की।
उसके बाद इनके बीच कोई बड़ा सिंगल्स मैच नहीं लड़ा गया। 2013 में द अथॉरिटी का वह दौर जब समरस्लैम में ऑर्टन ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और ट्रिपल एच ने उनकी चैंपियन बनने में मदद की।
अब सऊदी अरब में सालों बाद ये दो दिग्गज रिंग में एक बार फिर दो-दो हाथ करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे चार कारण आपके सामने रख रहे हैं कि WWE ने आख़िर इस मैच के प्रति एक बार फिर दिलचस्पी क्यों दिखाई है।
# एवोल्यूशन के सदस्यों के बीच स्टोरीलाइन को जारी रखने के लिए
आख़िरी बार जब एवोल्यूशन के सभी सदस्य रिंग में एक साथ नजर आए, तो बतिस्ता ने अपने साथियों की तारीफ़ों के पुल बांधे थे। मगर साथ ही साथ उन्होंने ट्रिपल एच पर भी तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने अपने करियर में बहुत सी चीजें हासिल की हैं सिवाय मुझे हराने के।
रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मिली हार के बाद ही बतिस्ता ने प्रो रैसलिंग से रिटायरमेंट का एलान किया। इस स्टोरीलाइन को पुश देने में रिक फ्लेयर का भी अहम योगदान रहा था।
अब बारी है रैंडी ऑर्टन की, जो रैसलमेनिया 35 के सफर में एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड का हिस्सा थे। मगर अब ऑर्टन किसी अन्य फ्यूड से फ्री हैं और एवोल्यूशन सदस्यों के बीच स्टोरीलाइन को जारी रखने का यह सबसे सही समय प्रतीत हो रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं