4 बड़े कारण जो बताते हैं कि क्यों कोफी किंग्सटन को हराकर ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बनेंगे

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन लाइव में वापसी करते हुए सबको चौंका दिया। उनके साथ आए पॉल हेमन ने एलान किया कि फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो में लैसनर, कोफ़ी किंग्सटन को उनके डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

फैंस को इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि वो लोग सोच रहे थे कि हैल इन ए सैल पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और कोफ़ी किंग्सटन के बीच एक और मैच होगा। WWE का इरादा एकदम साफ़ है और वह स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स नेटवर्क पर जाने के बाद छाप छोड़ना चाहती है और लैसनर को नया वर्ल्ड चैंपियन बनाना उन तरीकों में से एक हो सकता है।

अब जबकि फैंस नहीं चाहते कि कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप हार जाएं, लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है और इस आर्टिकल में ऐसे ही 4 कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों स्मैकडाउन में कोफ़ी किंग्सटन को हराकर ब्रॉक लैसनर नए चैंपियन बनेंगे।

#4 कोफ़ी किंग्सटन के निराशाजनक टाइटल मैचेस

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

कोफ़ी किंग्सटन रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। WWE के सबसे बड़े इवेंट में डेनियल ब्रायन के साथ हुआ कोफ़ी का मैच इस साल हुए सबसे अच्छे मैचों मे से एक था और वह अभी भी जहां जाते हैं उन्हें वहां दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है।

यह भी पढ़े: द फीन्ड का शिकार बनने के बाद केन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

दुर्भाग्यवश WWE चैंपियन बनने के बाद से ही कोफ़ी अपने फ्यूड और मैचों से दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। केविन ओवेंस, डॉल्फ़ जिगलर, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के साथ हुए उनके मैच साधारण थे और देखा जाए तो उनके स्टोरीलाइन में उस ड्रामे की कमी है जो कि उनके WWE चैंपियन बनने के पहले उनके स्टोरीलाइन में हुआ करती थी।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब उन्हें एक ऐसे चैंपियन के रूप में बुक किया जा रहा है जिसे हराना लगभग नामुमकिन है और इस कारण उनके मैच से ड्रामा और सस्पेंस ख़त्म हो गया है।

ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में रॉ के बजाए स्मैकडाउन के मैच किसी पीपीवी को मेन इवेंट करेगी इसलिए WWE चाहेगी कि दर्शकों को अच्छे मेन इवेंट मैच देखने को मिले और इसलिए वह इस मैच में लैसनर को चैंपियन बना सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 फॉक्स में बड़ा डेब्यू

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

NXT ने इस हफ्ते यूएस नेटवर्क पर डेब्यू किया और इस पहले ही हफ्ते में रोड्रिक स्ट्रांग ने वेल्वेटीन ड्रीम को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। रोड्रिक को चैंपियन बनाकर WWE शायद अपने नए दर्शकों को बताना चाहती है कि लाइव WWE टेलीविज़न पर कुछ भी हो सकता है और यह रणनीति स्मैकडाउन में भी दोहराई जा सकती है।

स्मैकडाउन को फ्राइडे नाईट स्लॉट में डालकर WWE नए दर्शकों को आकर्षित करना चाहती है और उन्हें बताना चाहती है कि स्मैकडाउन टेलीविजन पर सबसे रोमांचक और अप्रत्याशित शोज में से एक है। ब्रॉक लैसनर जो कि कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं वो ऐसा करने में WWE की मदद कर सकते हैं।

अब जबकि अगले कुछ हफ़्तों में AEW भी अपने वीकली शो की शुरुआत करने वाला है तो यह तो निश्चित है कि WWE को उनसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है ।

youtube-cover

#2 कोफ़ी के पास अब कुछ करने के लिए बचा नहीं है

कोफ़ी स्मैकडाउन में सभी हील सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं
कोफ़ी स्मैकडाउन में सभी हील सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं

कोफ़ी किंग्सटन के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है। इस पूर्व टैग टीम चैंपियन ने जिस तरह से मिड कार्ड से निकलते हुए टॉप कार्ड में जगह बनाई है, वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने स्मैकडाउन के सभी बड़े हील सुपरस्टार्स जैसे कि केविन ओवेंस, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन को क्लीन तरीके से हराया हैं और अगर वह लैसनर को भी हरा देते हैं तो स्मैकडाउन में कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं होगा जिसके खिलाफ कोफ़ी फ्यूड कर पाए।

इस मैच में कोफ़ी की हार से दर्शकों को यह मैसेज जाएगा कि वह अपराजेय नहीं है। अगर वह इस मैच में अपना टाइटल हारते हैं बाद में वापसी करके अगर वह ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को हराने में कामयाब रहते हैं तो निश्चय ही इससे उन्हें खुद को एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप स्थापित करने में मदद मिलेगी।

youtube-cover

#1 ब्रॉक लैसनर बिज़नेस के लिए सही हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर का मैच कोफ़ी किंग्सटन के साथ कराने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि फॉक्स में डेब्यू के बाद WWE को बड़े नामों की जरूरत पड़ेगी। भले ही फैंस को लैसनर का कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नया चैंपियन बनते देखना नहीं पसंद हो लेकिन बिज़नेस के नजरिए से देखा जाए तो यह अच्छा निर्णय है।

अब जबकि रोंडा राउजी और जॉन सीना टेलीविज़न से दूर हैं, इसलिए इस वक़्त WWE के पास लैसनर एकमात्र विकल्प हैं। भले ही लैसनर हर हफ्ते स्मैकडाउन में मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन उनके चैंपियन बनने से जरुर कई नए दर्शक WWE से जुड़ेंगे। मार्केटिंग के नजरिए से भी यह काफी अच्छा निर्णय है।

किंग्सटन भले ही WWE यूनिवर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो लेकिन सच्चाई तो यह है कि कंपनी के बाहर उन्हें काफी कम लोग जानते हैं। वहीं बीस्ट एक ग्लोबल चेहरा है और स्मैकडाउन में उनकी उपस्थिति जरुर इस शो को सफल बनाने में मदद करेगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications