WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने के बाद SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक नए चैलेंजर की जरूरत थी। उन्हें सिजेरो (Cesaro) के रूप में नया चैलेंजर मिला तो सही, लेकिन कई और सुपरस्टार्स इस स्टोरीलाइन में शामिल हैं।Win or go home? @WWERomanReigns issues @WWEDanielBryan a high-stakes challenge on #SmackDown! @HeymanHustleFull results 👉 https://t.co/tvDQys9Frn pic.twitter.com/S8XNqTYGGH— WWE (@WWE) April 24, 2021एक तरफ सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), सिजेरो के पुराने दुश्मन होने के चलते उनके सैगमेंट्स में दखल देते नजर आ रहे हैं। वहीं WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी से यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए ब्रायन अभी भी इस फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं। इसी का नतीजा है कि उन्हें अगले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिला है।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईखास बात ये है कि अगले SmackDown में होने वाले इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शर्त रखी गई है कि अगर ब्रायन को हार मिली तो उन्हें SmackDown को छोड़कर जाना होगा। अब इस मैच के होने और इस तरह की शर्त जोड़े जाने के कई कारण हो सकते हैं, तो आइए डालते हैं नजर ऐसे ही कुछ बड़े कारणों पर।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 23 अप्रैल 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंडेनियल ब्रायन को ब्रेक देने के लिए WWE ने SmackDown में इस मैच को बुक कियाडेनियल ब्रायनकई रिपोर्ट्स के अनुसार डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है, उस दृष्टि से SmackDown के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की शर्त बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। अब कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है तो, इसका मतलब ये भी हो सकता है कि ब्रायन कंपनी छोड़ने का मन बना रहे हों।It's official! @WWEDanielBryan must win or be banished from #SmackDown!@WWERomanReigns #UniversalTitle @HeymanHustle pic.twitter.com/ZPZqyvcNCS— WWE (@WWE) April 24, 2021ब्रायन पिछले कई सालों से WWE के प्रति पूरी निष्ठा से काम करते आए हैं, इसलिए विंस मैकमैहन शायद ही उन्हें किसी और कंपनी में जाने दें। ब्रायन एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, इसलिए विंस उन्हें उनकी इच्छा अनुसार कॉन्ट्रैक्ट देकर कुछ समय के लिए विचार करने के लिए ब्रेक दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania Backlash के लिए WWE के मौजूदा चैंपियन को मिला नया प्रतिद्वंदीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।