4 कारणों से Wrestlemania 37 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डेनियल ब्रायन को जगह जरूर मिलनी चाहिए

WWE Wrestlemania 37 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन
WWE Wrestlemania 37 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन

फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी के समाप्त होने के बाद WWE का पूरा फोकस रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 के बिल्ड-अप पर आ टिका है। साल के सबसे बड़े शो के बिल्ड-अप के लिए अब WWE के पास केवल 3 रॉ (Raw) और 3 स्मैकडाउन (SmackDown) बाकी रह गए हैं।

Fastlane 2021 में जितने भी चैंपियनशिप मैच हुए, उन सभी में टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया है। इन्हीं में से एक में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ऐज (Edge) और जे उसो (Jey Uso) के दखल के बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया।

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने Fastlane पीपीवी में की हैं

अब Wrestlemaia में रोमन को 2021 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विनर ऐज के खिलाफ अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों Wrestlemania 37 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रायन को जगह जरूर मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Fastlane में रोमन रेंस की जीत हुई

WWE Fastlane में रोमन रेंस के टैप आउट की वजह से डेनियल ब्रायन को रीमैच मिलना चाहिए

WWE Fastlane 2021 से जुड़े बहुचर्चित विषयों में से एक यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का टैप आउट करना रहा। ब्रायन द्वारा रेफरी को गलती से लगी रनिंग नी के बाद ऐज ने स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर होने के नाते रिंग में रेफरी की भूमिका निभाई।

इस बीच ब्रायन के ही हाथों ऐज चेयर शॉट खा बैठे, इसलिए WWE हॉल ऑफ फेमर रिंग कॉर्नर पर लेटे रहे। रिंग में कोई रेफरी मौजूद नहीं था, इसी दौरान ब्रायन ने रेंस को येस लॉक लगाया, जिसके खिलाफ ट्राइबल चीफ ने टैप आउट भी कर दिया था।

कायदे से ब्रायन को नया यूनिवर्सल चैंपियन घोषित किया जाना चाहिए था, इसके बावजूद रेंस चैंपियन बने रहे। येस मूवमेंट के लीडर के साथ ये बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी हुई है, इसलिए Wrestlemania 37 में एक बार खुद को साबित करने के लिए उन्हें रीमैच जरूर मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने Fastlane के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

डेनियल ब्रायन, ऐज से अपना बदला लेने की कोशिश करेंगे

WWE Fastlane 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की स्थिति को स्पष्ट रूप से सामने रखा जाए तो डेनियल ब्रायन को ऐज के कारण ही हार मिली है। रोमन रेंस के टैप आउट करने के समय वो रिंग कॉर्नर पर पड़े हुए थे, वहीं ब्रायन के प्रति सांत्वना प्रकट करने के बजाय ऐज ने स्टील चेयर से अटैक कर दिया था।

ये हील टर्न WWE हॉल ऑफ फेमर पर भारी पड़ सकता है और डेनियल ब्रायन इसका बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे। मौजूदा स्थिति को देखते हुए Wrestlemania 37 ही ब्रायन के बदले का मौका देने के लिए सबसे सही जगह नजर आ रही है।

स्टोरीलाइन के अनुसार डेनियल ब्रायन को अभी बाहर करना सही नहीं है

डेनियल ब्रायन WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी के बाद से ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। Elimination Chamber मैच में ब्रायन को जीत तो मिली, लेकिन वो बहुत थक चुके थे, जिसका फायदा उठाकर रोमन ने उन्हें आसान हार का शिकार बनाया था।

अब Wrestlemania 37 के आयोजन से पूर्व केवल 3 हफ्ते बाकी हैं। अब ब्रायन को इस स्टोरीलाइन से बाहर किया गया, तो उन्हें केवल 3 हफ्तों में नया प्रतिद्वंदी दे पाना असंभव सा काम है। इसलिए फिलहाल मौजूदा हालातों के अनुसार उनका Wrestlemania तक इस स्टोरीलाइन में बने रहना ही WWE द्वारा लिया गया सबसे सही फैसला होगा।

इस समय रोमन रेंस और ऐज, दोनों हील सुपरस्टार्स हैं

रोमन रेंस पिछले साल अगस्त में WWE में वापसी के बाद से ही हील किरदार निभाते आ रहे हैं। वहीं ऐज ने हाल ही में डेनियल ब्रायन पर अटैक कर हील टर्न लिया है। ऐसा बहुत कम मौकों पर देखा गया है जब हील vs हील सुपरस्टार की भिड़ंत फैंस को पसंद आई हो।

इस स्टोरीलाइन में WWE के पास बेबीफेस डेनियल ब्रायन को शामिल किए रखने का विकल्प खुला हुआ है। महत्वपूर्ण पहलू ये है कि यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन है, वो भी Wrestlemania के लिए। इसलिए फैंस के लिए मैच को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार का शामिल होना जरूरी है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now