WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 से उम्मीद की जा रही थी कि ये एक ऐतिहासिक इवेंट बनने वाला है और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) से लेकर शार्लेट (Charlotte) और द उसोज़ (The Usos) ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है।इस बीच नॉन-टाइटल मैच में जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) आमने-सामने आए। वहीं पिछले Raw एपिसोड में मैकइंटायर के खिलाफ हैंडीकैप मैच में हार के बाद जिंदर के साथी वीर और शैंकी रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रह सकते थे, जिसका मैकइंटायर को इस फाइट में काफी फायदा हुआ।दोनों का मैच छोटा रहा, लेकिन अच्छा रहा जिसमें मैकइंटायर ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों WWE ने SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर को जीत के लिए बुक किया।WWE ने पूरी स्टोरीलाइन में ड्रू मैकइंटायर को मजबूत दिखाया थाHoist it high.#SummerSlam @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/p5WdYsG9Yn— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021आपको याद दिला दें कि WWE ने इस पूरी स्टोरीलाइन में ड्रू मैकइंटायर को मजबूत दिखाया था। जिंदर महल, वीर और शैंकी लगभग सभी सैगमेंट्स में या तो बचकर बैकस्टेज वापस लौट जाते या फिर मैकइंटायर अकेले ही वीर और शैंकी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देते।"REMEMBER THOSE CHAIR SHOTS, SHANKY!"@DMcIntyreWWE isn't messin' around tonight. #SummerSlam pic.twitter.com/Z4zEj74G0e— WWE Universe (@WWEUniverse) August 22, 2021वहीं Raw में हुआ हैंडीकैप मैच में हार के बाद वीर और शैंकी का इस मैच से बैन होना भी जिंदर के लिए अच्छे संकेत नहीं थे। स्थिति स्पष्ट थी कि SummerSlam में मैकइंटायर की जीत की संभावनाएं अत्यधिक हैं। जिंदर कोई बहुत बड़ा उलटफेर कर जीत दर्ज कर सकते थे, लेकिन वो हील हैं और इस मैच में उनके साथ बेईमानी करने के लिए उनके साथी भी मौजूद नहीं रहे। मैकइंटायर Raw के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए जिंदर महल की क्लीन जीत स्कॉटिश सुपरस्टार के कैरेक्टर को बहुत नुकसान पहुंचा सकती थी।