ऐज (Edge) ने WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी करते हुए शुरुआत में एंट्री की थी। इसके साथ ही उन्हें एक बड़ी जीत मिली थी। इसके बाद उनके पास यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन में से रेसलमेनिया (WrestleMania) में एक किसी के खिलाफ मैच लड़ने का विकल्प था। रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ उनकी दुश्मनी टीज़ हुई थी। उनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ गई थी।Why is this spear from Edge to Roman Reigns *SOOOOOO* satisfying? #WWEChamber pic.twitter.com/jfnp64C7sI— Wrestle Critic (@WrestleCritic) February 22, 2021ये भी पढ़ें;- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीतीइसके बाद Elimination Chamber में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लिया था। इसके बाद ऐज ने आकर रोमन को स्पीयर लगाया। साथ ही रोमन रेंस के खिलाफ उनके WrestleMania में मैच तय हो गया। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स की जीत के चांस है। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि ऐज को रोमन रेंस को WrestleMania में हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए।4- ऐज WWE में काफी समय से चैंपियन नहीं बने हैंI know most of us are ecstatic about Miz winning the WWE Title again. But I want to talk about this W that us Smackdown fans got. We’re about to get Edge vs Roman Reigns for the Universal Championship. Team Blue is always winning.👍🏾😁 pic.twitter.com/MSkuC9QFM9— Kier Johnson (@Kier_Johnson97) February 22, 2021ऐज ने काफी समय से WWE में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। ऐसे में अब उन्हें फिर चैंपियन बनाने का ये एक सही मौका होगा। ऐज ने वापसी के बाद WWE में अबतक काफी अच्छा काम किया है। ऐसे में उन्हें WWE इसके चलते WrestleMania में चैंपियन बनाने का निर्णय लेते हुए दिखाई दे सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैंऐज ने अंतिम बार किसी भी चैंपियनशिप को 10 सालों पहले अपने पास रखा था। इसके बाद से अब वो टाइटल के इर्दगिर्द आए हैं। ऐसे में उन्हें जरूर ही एक बार फिर चैंपियन बनना चाहिए। ऐसे में वो रोमन रेंस को WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर पराजित करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हर एक फैन उनके ड्रीम मैच के अंत में कुछ बड़ा और खास देखना चाहेगा। साथ ही कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।