WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) काफी ज्यादा करीब है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। सालों से इस इवेंट का आयोजन हो रहा है। WWE हमेशा ही यहां शानदार काम करता आया है। इस इवेंट में कई खास और ऐतिहासिक मैच देखने को मिले हैं। कई सारे मौकों पर सुपरस्टार्स को बड़ी जीत भी मिली हैं। On this day in 2010, Chris Jericho won the World Heavyweight Title in an Elimination Chamber match, after an interference by Shawn Michaels, that would culminate in a classic match at Wrestlemania 26!@ShawnMichaels pic.twitter.com/itCJ5LUo09— AVINASH JAISWAL (@ajcruiser7) February 21, 2018ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का इस मुकाबले में अबतक का रिकॉर्ड Elimination Chamber में अक्सर चैंपियनशिप मैच देखने को मिलते हैं। कई सारे सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में चैंपियनशिप मैच लड़े हैं। इस दौरान कई बार सुपरस्टार्स अपने टाइटल को डिफेंड कर लेते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब नए WWE चैंपियंस भी देखने को मिले हैं। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं। 5- क्रिस जैरिको ने Elimination Chamber में शॉकिंग तरीके से चैंपियनशिप जीती थीThe winner of Elimination Chamber 2010 Chris Jericho pic.twitter.com/2nQEJCgLVI— Offline4ever absol (@SethAbsol116) January 12, 2015Elimination Chamber 2010 में द अंडरटेकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जॉन सीना, क्रिस जैरिको, रे मिस्टीरियो, सीएम पंक और आर-ट्रुथ के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। लग रहा था कि टेकर को पराजित करना मुश्किल होगा और वो टाइटल को रिटेन कर लेंगे। वो इसमें कुछ हद तक सफल भी रहे थे।ये भी पढ़ें;- WWE इतिहास में हुए सभी Elimination Chamber मैचों के विजेताओं की लिस्ट: जॉन सीना और रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या हैं? वो अंत तक चले गए थे। अंत में उन्होंने जॉन मॉरिसन को एलिमिनेट किया था और फिर सिर्फ जैरिको और टेकर बचे हैं। इसके बाद टेकर की जीत के चांस बढ़ गए थे। खैर, शॉन माइकल्स ने अचानक से चैंबर में एंट्री की और टेकर पर हमला किया। इसके चलते क्रिस जैरिको ने फायदा उठाया और वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। उनकी ये जीत शॉकिंग रही थी और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।