WWE ने अपने इतिहास में कई किरदारों को फैंस के सामने पेश किया है लेकिन उनमें से कुछ ही वो प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं जो द फीन्ड (The Fiend) ने अपने करियर में किया है। जब इस किरदार की एंट्री हुई थी तो फैंस बेहद उत्साहित थे लेकिन वक्त के साथ इस किरदार को लेकर फैंस की रूचि कम हुई है।
ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया था
हाल में जॉन सीना के पिता ने एक इंटरव्यू में इस बात को जाहिर किया था कि WWE द फीन्ड के किरदार को खराब कर रही है। अगर इस किरदार के अबतक के करियर और हाल में हुए कुछ पलों पर नजर डाली जाए तो ये बात सच साबित होती दिख रही है। आइए आपको बताते हैं कि ये बात किस आधार पर सच लगती है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं
#4 WWE ने द फीन्ड को गोल्डबर्ग के हाथों हार दिलवा दी
ये मैच जब घोषित हुआ था तो किसी ने भी इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी। ये वो मैच था जिसको कोई वैसे भी मैच कार्ड में नहीं देखना चाहता था पर चूँकि सऊदी अरेबिया के लोग या वहां के प्रोमोटर्स गोल्डबर्ग को एक मैच में देखना चाहते थे इसलिए इस मैच को कार्ड में जगह दी गई। इसके बावजूद किसी ने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी।
मात्र दो मिनट एवं छप्पन सेकेंड के लिए चले इस मैच में गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज की और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इस निर्णय को हर रेसलिंग फैन ने गलत बताया था पर उसके बावजूद गोल्डबर्ग कुछ समय तक चैंपियन रहे और उसके बाद ये टाइटल एक अन्य रेसलर के नाम हो गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#3 Payback में द फीन्ड को टाइटल हारने देना
SummerSlam में द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था पर उसके बाद किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी कि ये उस टाइटल को महज सात दिनों में ही हार जाएंगे। द फीन्ड एक ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे।
इस मैच को रोमन रेंस ने जीता और वो नए चैंपियन बन गए पर फैंस इस बात को लेकर हैरान थे कि अगर WWE रोमन रेंस को नया चैंपियन बनाना चाहती थी तो द फीन्ड ने महज सात दिन पहले वो टाइटल अपने नाम क्यों किया था। ये उनके किरदार को कमजोर कर बैठा और अब वो किरदार और भी कमजोर हो गया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं
#2 रीमैच ना दिया जाना
द फीन्ड ने जब भी टाइटल हारा है तो उन्हें उसका रीमैच नहीं मिला है। ये बात WrestleMania 36 में हुए मैच पर भी लागू होती है क्योंकि उससे कुछ वक्त पहले ही द फीन्ड अपना टाइटल गोल्डबर्ग के हाथों हार गए थे। ऐसे में उन्हें एक रीमैच मिलना चाहिए था जो नहीं हुआ और उसकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए मौका दिया गया।
Payback में टाइटल हारने के बाद भी उन्हें टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला जो बेहद हैरान करने वाला कदम है। द फीन्ड अपने काम से सबको आगे बढ़ाते आए हैं लेकिन उन्हें कभी भी वो मौके नहीं मिले जो उन्हें मिलने चाहिए थे ताकि वो चैंपियनशिप को दोबारा अपने नाम कर सकें।
#1 WrestleMania 37 में उनको मिली हार
TLC 2020 में जिस स्तर पर द फीन्ड के मैच का अंत हुआ था उसके बाद फैंस इनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे थे और ये कयास हर पल चल रहे थे कि को किसी भी साप्ताहिक शो या बड़े शो में वापसी करेंगे। इस दौरान फैंस उम्मीद करते रहे और उनकी वापसी बहुत देर से ही सही लेकिन Fastlane में हो गई।
इस वापसी ने उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच WrestleMania में एक मैच के लिए रास्ता बनाया पर उसकी वजह से जो अंत हुआ वो बेहद खराब था। दरअसल जब एक रेसलर इतने लंबे समय के बाद वापस आए तो उसे वो मौका और जीत मिलनी चाहिए जो जरूरी है पर ऐसा नहीं हुआ। ये उनके किरदार के लिए बेहद खराब है क्योंकि इससे द फीन्ड को खासा नुकसान होगा।