रोमन रेंस ने WWE पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। साथ ही वो पहली बार SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में नजर आए। WWE ने एक फैटल 4वे मैच तय किया था जिसका विजेता रोमन रेंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस में चैलेंज करने वाला था। शेमस ने बिग ई पर बुरी तरह हमला किया था और इस वजह से वो मैच में लड़ने के लिए फिट नहीं थे।पॉल हेमन के कहने पर एडम पियर्स ने जे उसो को मैच में डाल दिया। जिमी उसो चोटिल है और इस वजह से जे उसो अकेले ही नजर आ रहे हैं। जे उसो ने मैच में जीत दर्ज की और अब उन्हें अपने भाई रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिल गया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रोमन रेंस और जे उसो का मैच तय किया गया है।4- रोमन रेंस के लिए SmackDown में बेबीफेस स्टार्स की कमी है"Let's see if you can get one on your own this time." - @WWERomanReigns to Jey @WWEUsos #SmackDown pic.twitter.com/KWR6TWpW36— WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2020SmackDown में बेबीफेस स्टार्स की कमी की वजह से जे उसो को मौका मिला है। ब्रे वायट, जैफ हार्डी, मैट रिडल और बिग ई अलग-अलग स्टोरीलाइन में है।ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस के अपने भाई के साथ मैच का ऐलान होने के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, निकाली अपनी भड़ासऐसे में कंपनी के पास रोमन रेंस के चैलेंजर के रूप में कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था। रोमन रेंस लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे और ऐसे में उनके लिए उसो पहले चैलेंजर के रूप में बढ़िया विकल्प है।3- फैमिली को WWE की स्टोरीलाइन में जोड़ना"Roman's REIGN as your champion has always been defined by ... family, tradition, legacy ... and that is who this champion is." - @HeymanHustle#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/b6nYQS61nh— WWE (@WWE) September 5, 2020रोमन रेंस और जे उसो एक ही परिवार के है और उनका आपस में भाई वाला रिश्ता है। उसोज़ कई मौकों पर रोमन रेंस के साथ नजर आ चुके हैं।WWE में बहुत कम मौके आते हैं, जब एक ही परिवार के दो सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए जंग हो। ऐसे में फैमली को जोड़ने के लिए जे उसो को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया गया है।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown, 4 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें