WWE समरस्लैम (SummerSlam) अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में अभी तक कुल 10 मुकाबलों को जगह मिली है। इन 10 में से 7 मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा, जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जीत दर्ज कर चैंपियन बने रहने की कोशिश करेंगे।शो में जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg), ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स भी फाइट करते हुए नजर आएंगे। वहीं अभी तक कार्ड में केवल 3 ही ऐसे मुकाबले हैं जिनमें कोई चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर नहीं लगी होगी।इन्हीं में से एक मैच में जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के रूप में 2 रियल लाइफ फ्रेंड्स आमने-सामने होंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े कारणों के बारे में कि SummerSlam में क्यों जिंदर महल को जीत मिलनी चाहिए।WWE ने पूरी स्टोरीलाइन में जिंदर महल को कमजोर दिखाया हैMotorcycles, swords, text messages, chairs, giants, lawyers aside. At #summerslam I expose @DMcIntyreWWE for using my playbook to becoming #wwechampion. Credit is overdue. https://t.co/hRnVyURVLN— The Maharaja (@JinderMahal) August 13, 2021जिंदर महल ने WWE से लंबा ब्रेक लेने के बाद इसी साल 10 मई के Raw एपिसोड में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी। उसके कुछ हफ्तों बाद उनकी दुश्मनी ड्रू मैकइंटायर से शुरू हुई। इस बीच जिंदर महल ने वीर और शैंकी की मदद से मैकइंटायर की तलवार चुराई, लेकिन जवाब में स्कॉटिश रेसलर ने महल की चमचमाती मोटरसाइकिल को तोड़ दिया था।SummerSlam के बिल्ड-अप में दोनों के बीच कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले, लेकिन सबसे खराब बात ये रही कि लगभग सभी सैगमेंट्स में मैकइंटायर को ताकतवर दिखाने की कोशिश की गई। इससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि SummerSlam में मैकइंटायर की एकतरफा जीत होने वाली है।Come for me and @WWESheamus going over career moments, stay for my @StuBennett impression…Watch the full episode of @btsportwwe’s #WhatWentDown here - https://t.co/z2C49ufEdH pic.twitter.com/5mXACD019J— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 18, 2021साथ ही हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि WWE SummerSlam में हार से महल की रोस्टर में कोई अहमियत नहीं रह जाएगी। लेकिन महल की जीत से इस फ्यूड को SummerSlam के बाद भी जारी रखा जा सकता है और उनके हील कैरेक्टर को कोई नुकसान भी नहीं होगा।