भारतीय फैंस को रिझाने के लिए
जिंदर महल चाहे एक कनाडाई नागरिक हों, लेकिन पिछले कई सालों से WWE में भारतीय प्रो रेसलिंग सीन का चेहरा बने हुए हैं। अपने देश के किसी रेसलर को जीतता देख भारतीय फैंस को बहुत खुशी मिलती है और SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में महल को जीतता देख भारत के लोगों की खुशी दोगुनी हो जाएगी।
इस साल WWE ने भारतीय फैंस के लिए WWE Superstar Spectacle नाम के इवेंट पर प्रयोग किया था, जो उम्मीद से ज्यादा सफल साबित हुआ। आगे भी ऐसे इवेंट आयोजित करने के लिए WWE को एक बहुत बड़े भारतीय सुपरस्टार की जरूरत पड़ेगी। अब SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत से कंपनी महल को सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में प्रदर्शित कर सकती है।
Edited by Aakanksha