वीर और शैंकी के ना होने से जिंदर महल को फायदा मिल सकता है
Raw के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में वीर और शैंकी को मात दी थी। इस हार के बाद वीर और शैंकी को WWE SummerSlam में जिंदर महल vs मैकइंटायर मैच से बैन कर दिया गया था। अब आपके मन में सवाल उमड़ रहा होगा कि वीर और शैंकी के ना होने से भला महल को क्या फायदा हो सकता है।
महल किसी का साथ ना मिलने से अगर जीत दर्ज करने में सफल रहे तो वो खुद को एक बेहतर रेसलर के रूप में साबित कर पाएंगे। वैसे भी अक्सर लोग उनकी इन रिंग मूवमेंट की आलोचना करते रहते हैं, मगर अब उनके पास अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का मौका है।
Edited by Aakanksha