जिंदर महल को एक बार फिर टॉप लेवल का हील सुपरस्टार बनाने के लिए
जिंदर महल को WWE का क्राउड हमेशा से बू करता आया है, इसी वजह से वो अपने अधिकांश करियर में हील रेसलर की भूमिका में नजर आए हैं। इसी हील किरदार में रहते वो WWE चैंपियन भी बने थे, लेकिन चैंपियनशिप हारने के बाद उनका करियर दोबारा रफ़्तार नहीं पकड़ पाया है।
साथ ही वो लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और वापसी के बाद उन्हें एक नई शुरुआत की जरूरत है। ड्रू मैकइंटायर कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके खिलाफ एक बड़ी जीत महल को एक बार फिर बड़ा हील सुपरस्टार बनने की दिशा में आगे ले जा सकती है।
Edited by Aakanksha