जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। सीना ने काफी सालों तक WWE में शानदार काम किया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन करीब है और जॉन सीना ने इस इवेंट में ढेरों मैच लड़े हैं। साथ ही कई बार जीत भी दर्ज की हुई है। फैंस उन्हें इस साल भी देखना जरूर ही पसंद करेंगे। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncenaoffiicial)ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जहां बताया गया है कि जॉन सीना इस साल WWE के WrestleMania पीपीवी में नजर नहीं आएंगे। ये एक निराशाजनक चीज़ जरूर है लेकिन हर कोई उन्हें बड़े इवेंट में देखना चाहता है। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से जॉन सीना को WrestleMania 37 मिस नहीं करना चाहिए।4- जॉन सीना ने अबतक एक भी WrestleMania मिस नहीं किया है View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncenaoffiicial)जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वो WWE द्वारा आयोजित किये सारे ही WrestleMania इवेंट्स का हिस्सा रहे हैं। अगर वो इस इवेंट में मैच नहीं लड़ते थे तो वो कोई सैगमेंट में नजर आते थे। जॉन सीना ने WrestleMania में ढेरों मेन इवेंट किये हैं और कई बार उन्हें जीत भी मिली हैं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टपिछले साल भी वो ज्यादातर मौकों पर नजर नहीं आए थे लेकिन WrestleMania आते-आते वो एक्टिव हो गए थे। वो अपने इस अनोखे रिकॉर्ड को नहीं तोडना चाहेंगे। ऐसे में WrestleMania का हिस्सा बनने का निर्णय ले सकते हैं और अपने एक्टिंग शेड्यूल से आराम ले सकते हैं। हर कोई उनके रिकॉर्ड को कायम रहते हुए देखना चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।