WWE ने इस हफ्ते के शो को बेहतर बनाने का प्रयास किया लेकिन वो उसमें कुछ हद तक ही सफल होते हुए नजर आए। स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ पहला और आखिरी मैच SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए था और एक तरफ जहाँ पहले मैच में हमें विजेता देखने को मिले तो वहीं दूसरे वाले में हमें एक दखल देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ारोमन रेंस ने शो का अंत होने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उसोस की तरफ से अटैक कर दिया। इसकी वजह से मैच बेनतीजा हो गया और उसोस टाइटल नहीं जीत सके। क्या सिर्फ इसी इरादे से रोमन रेंस ने अटैक किया या उनकी मंशा कुछ और थी? आइए आपको उन संभावित कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर यूनिवर्सल चैंपियन ने अटैक किया हो सकता है।#4 WWE में डाइनेस्टी वाली लड़ाई करने के लिए.@WWERomanReigns makes it right for the family with a BRUTAL assault on The Mysterios. #SmackDown @HeymanHustle @WWEUsos @DomMysterio35 @reymysterio Full results 👉 https://t.co/TE7VzxZxgY pic.twitter.com/FF06MYUh7v— WWE (@WWE) June 5, 2021रोमन रेंस खुद को ट्राइबल चीफ कहलाना पसंद करते हैं। वो ये चाहते हैं कि उनकी ट्राइब के साथी उन्हें अपना नेता या लीडर मानें। ऐसे में वो अपनी ट्राइब को सबसे ऊपर रखना चाहेंगे। इस प्रयास में अगर कोई बाधा बनेगा तो रोमन रेंस उस इंसान को पीटेंगे या उसके साथ मैच लड़कर उसे अपने साथ जोड़ लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको पूर्व WWE सुपरस्टार लाना के बारे में जरूर जाननी चाहिएरोमन रेंस एक समोअन हैं जबकि मिस्टीरियो एक मैक्सिकन हाई फ्लायर हैं। रोमन रेंस ये चाहेंगे कि कंपनी में काम करने वाले दूसरे लोग भी उन्हें अपना लीडर मानें। इसके लिए उन्हें एक लड़ाई लड़नी पड़ेगी और वो लड़ाई सिर्फ तब हो सकती है जब कोई दूसरा उनका विरोध करे। इस अटैक के बाद ऐसा संभव है और ये एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से रोमन रेंस ने अटैक किया हो।#3 जिमी और जे उसो के बीच दूरियाँ बढ़ाने के लिएRight Hand Man?#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/kNYCKSwwg5— WWE (@WWE) June 5, 2021जिमी और जे उसो सगे भाई हैं और दोनों बेहद अच्छा एक्शन करते हैं। रोमन रेंस के साथ जुड़ने के बाद से जे सिर्फ उनकी बात ही सुनते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी पेश आ रही है। जिमी का नजरिया जे से काफी अलग है और रोमन रेंस इसका फायदा उठा पा रहे हैं जो उनके काम में दिखता है।इस हफ्ते जब अंतिम समय में जे उसो रिंग से बाहर जाने लगे उसी समय रोमन रेंस ने उन्हें रोक लिया और वो उस बात की अवहेलना नहीं कर सके। वहीं जिमी उसो रिंग से बाहर आ चुके थे। क्या ये दूरियाँ इसलिए पैदा की जा रही हैं ताकि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास रख सकें।ये भी पढ़ें: 10 बातें जो हमें पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के ट्विच स्ट्रीम से मालूम हुईकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!