4 कारण क्यों WWE में रोमन रेंस को भविष्य में दोबारा बेबीफेस टर्न जरूर मिलेगा

रोमन रेंस
रोमन रेंस

करीब एक साल पहले तक रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बेबीफेस सुपरस्टार थे और WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 36 में उनका सामना गोल्डबर्ग (Goldberg) से होने वाला था। लेकिन तभी COVID-19 महामारी की शुरुआत हुई, जिसके कारण रेंस ने साल के सबसे बड़े शो से अपना नाम वापस लेने का बड़ा फैसला लिया।

Ad

कई महीनों लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार समरस्लैम (Summerslam) 2020 में उनकी वापसी हुई और जिस तरह वो वापस आए उन्हें देख सभी चौंक उठे थे। क्योंकि वापसी के तुरंत बाद पॉल हेमन उनके एडवोकेट बने, जिससे रोमन को ऑफ़िशियल तरीके से एक हील सुपरस्टार माना जाने लगा।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

अभी भी अक्सर ये सवाल उठाया जाता रहा है कि WWE का मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को कब तक हील किरदार में रखने का प्लान है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम उन 4 बड़े कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों भविष्य में रोमन रेंस जरूर दोबारा बेबीफेस सुपरस्टार बनेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

रोमन रेंस को पॉल हेमन का निरंतर साथ मिलने पर बड़ा सवाल?

रोमन रेंस और पॉल हेमन
रोमन रेंस और पॉल हेमन

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि पॉल हेमन का साथ मिलने से ही रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में सफल हो पाए हैं। इस बीच जे उसो ने भी उन्हें बड़ा विलन बनने में काफी मदद की। लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि हेमन कई सालों तक रेंस के एडवोकेट बने रहेंगे।

Ad

अगर किसी समय पर ब्रॉक लैसनर WWE में वापस आने के बारे में सोचते हैं तो जरूर रोमन रेंस के लिए स्थिति जाहिर तौर पर बिगड़ती नजर आएगी। उनकी प्रोमो स्किल्स अभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंची हैं जहां से वो अपने बल पर क्राउड से अच्छा रिस्पांस बटोर पाएं। हेमन का दूर होना मतलब WWE के पास रेंस को बेबीफेस टर्न देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

फैंस बोर हो जाएंगे

रोमन रेंस और केविन ओवेंस
रोमन रेंस और केविन ओवेंस

एक ही चीज को बार-बार देखने और करने से किसी व्यक्ति के मन में ऊब की भावना पैदा होना प्राकृतिक है। इसी तरह अगर WWE भी रोमन रेंस को लंबे समय तक एक ही किरदार में रखती है तो जरूर लोग इससे बोर होने लगेंगे और मौजूदा चैंपियन के लिए फिलहाल नई स्टोरीलाइंस के भी ज्यादा विकल्प नहीं खुले हैं।

Ad

SmackDown के अधिकतर बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स अपनी-अपनी स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं, वहीं संभावनाएं हैं कि केविन ओवेंस को भी जल्द ही इस स्टोरीलाइन से दूर किया जा सकता है। क्योंकि WWE पहले ही 2 बड़े पीपीवी में उनके मैच को दोहरा चुकी है और अब तीसरा भी होने की कगार पर है।

रोमन रेंस की वजह से SmackDown को टॉप बेबीफेस सुपरस्टार नहीं मिला है

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, हेड ऑफ द टेबल हैं और सभी चीजों को अपने हिसाब से करते हैं। उनका वर्चस्व इतना तगड़ा है कि वापसी के बाद एक भी सिंगल्स मैचों में उन्हें हार नहीं मिली है और उन्हीं के कारण SmackDown को कोई टॉप बेबीफेस सुपरस्टार नहीं मिल सका है।

Ad

वो अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवेंस जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स को कमजोर दिखा चुके हैं। वहीं द फीन्ड भी रोमन के वर्चस्व के कारण ही बहुत नुकसान झेलना पड़ा और अपना टाइटल भी गंवाना पड़ा था। यानी रोमन रेंस के कारण अन्य बड़े सुपरस्टार्स को नुकसान ही झेलना पड़ा है, इसी कारण SmackDown को पिछले कई महीनों से टॉप बेबीफेस सुपरस्टार भी नहीं मिला।

एक समय पर रोमन रेंस के बेबीफेस प्रतिद्वंदी सुपरस्टार्स खत्म हो चुके होंगे

रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि SmackDown में रोमन रेंस का प्रभुत्व इतना है कि WWE की ब्लू ब्रांड के पास कोई टॉप बेबीफेस सुपरस्टार भी नहीं है। जिस रफ्तार से मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन बेबीफेस सुपरस्टार्स पर विजय प्राप्त कर रहे हैं, उसका एक ही नतीजा निकलेगा कि एक समय पर SmackDown के पास कोई बेबीफेस प्रतिद्वंदी सुपरस्टार नहीं बचा होगा।

ये ना तो WWE के नजरिए से सही होगा और ना ही WWE के लिए। अंत में मजबूरन WWE को रोमन रेंस को दोबारा बेबीफेस टर्न देना होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications