#2 WWE और यूनिवर्सल टाइटल को जोड़ने के लिए
स्मैकडाउन के फॉक्स पर चले जाने से WWE को दोनों ब्रांड्स की चैंपियनशिप को चलाने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है। WWE ने बैकी लिंच को दोनों ब्रांड्स की विमेंस चैंपियन बनाकर दोनों को एक करने के बारे में टीज़ किया था।
इसके अलावा रॉलिंस और कोफी ने भी रॉ के एक एपिसोड में दोनों टाइटल्स को एक करने के बारे में टीज़ किया था। WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले रोमन को WWE टाइटल देकर उनका यूनिवर्सल टाइटल के लिए द बीस्ट से रीमैच करा सकती है। इससे दोनों टाइटल्स एक हो सकते हैं और WWE की मुश्किलें कम हो जाएगी।
#1 किसी नए सुपरस्टार को WWE टाइटल देने के लिए
सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। यह फैंस के लिए काफी ज्यादा खुशी की बात थी क्योंकि WWE को एक चैंपियन मिल गया था।
अब समरस्लैम में रॉलिंस चैंपियन बन जाते हैं तो यह बड़ा मौका नहीं माना जाएगा। अगर रॉलिंस की जगह आने वाले समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले या मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स द बीस्ट को है हराकर चैंपियन बन जाते हैं, तो यह एक यादगार मौका रहेगा।
ये भी पढ़ें:- SummerSlam में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक