3- WWE फैंस के बीच जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ जाएगी
WWE में जॉन सीना की वापसी हो चुकी है और SunmerSlam 2021 में उनका यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ मैच भी ऑफिशियल हो चुका है। देखा जाए तो अधिकतर फैंस का ध्यान इस वक्त केवल रोमन रेंस vs जॉन सीना के मैच पर है।
हालांकि, अगर SummerSlam 2021 में जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को पंजाबी प्रिजन मैच बना दिया जाता है तो इस स्टिपुलेशन मैच की वजह से फैंस के मन में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की टक्कर देखने की उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी।
2- SmackDown के मुकाबले Raw का मैच कार्ड साधारण लग रहा है
WWE SmackDown की तरफ से SummerSlam 2021 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जॉन सीना के मैच की घोषणा हो चुकी है और जल्द एक और बड़े मैच ऐज vs सैथ रॉलिंस की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा SmackDown की तरफ से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का भी शानदार मैच देखने को मिल सकता है।
अगर रेड ब्रांड की बात की जाए तो अभी तक फैंस WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग के मैच को लेकर ही उत्साहित दिख रहे हैं। यही कारण है कि SummerSlam 2021 में Raw की तरफ से और भी कई बेहतरीन मैच शामिल करने की जरूरत है। अगर जिंदर महल vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को पंजाबी प्रिजन मैच बना दिया जाता है तो इससे SummerSlam 2021 में Raw का मैच कार्ड बेहतर हो जाएगा।