1- द ग्रेट खली WWE SummerSlam 2021 में वापसी करके कैमियो रोल निभा पाएंगे

द ग्रेट खली WWE में अपने करियर के दौरान पंजाबी प्रिजन मैच लड़ चुके हैं और इसके अलावा Battleground 2017 में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच हुए पंजाबी प्रिजन मैच के दौरान द ग्रेट खली की वापसी देखने को मिली थी। अगर खली ने इस मैच के दौरान वापसी नहीं की होती तो ऑर्टन आसानी से यह मैच जीत गए होते। आपको बता दें, साल 2017 में हुए इस मैच के दौरान वापसी के बाद खली को फैंस ने काफी चीयर किया था।
यह चीज दर्शाती है कि खली अभी भी फैंस के बीच में लोकप्रिय बने हुए हैं। अगर WWE SummerSlam 2021 में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होता है तो इस मैच के दौरान द ग्रेट खली की एक बार फिर वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अगर द ग्रेट खली की वापसी होती है तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच में जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहेंगे।