ब्रॉक लैसनर द्वारा Raw में रिकोशे पर हमला करने के 4 बड़े कारण

लैसनर और रिकोशे का हुआ आमना-सामना
लैसनर और रिकोशे का हुआ आमना-सामना

इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में फैंस को कई शानदार चीजें देखने को मिली। रॉ के एपिसोड में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर की एंट्री हुई और इस बार उनके शिकार रिकोशे बने। रॉ के दौरान जब लैसनर के सैगमेंट की शुरूआत हुई तो उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने कहा कि लैसनर रॉयल रंबल में 29 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर देंगे और जीत हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

इसके बाद रिकोशे ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए सीधा लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। लैसनर पहले तो वहां से जाने लगे लेकिन फिर उन्होंने रिकोशे पर हमला करते हुए उन्हें लो ब्लो मार दिया। इसके बाद लैसनर वहां से चले गए।

लैसनर द्वारा रिकोशे पर अटैक करने के कारण कई फैंस हैरान हैं। फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या आने वाले दिनों में रिकोशे और लैसनर के बीच कोई दुश्मनी शुरू होने वाली है या फिर रबंल में इनके बीच कुछ कनेक्शन देखने को मिलने वाला है।

फिलहाल इन सबके बीच हम एक नज़र डालेंगे रॉ में लैसनर द्वारा रिकोशे पर हमला करने के 4 बड़े कारणों पर।

#4 रॉयल रंबल के लिए सस्पेंस को और बढ़ाना

लैसनर और हेमन
लैसनर और हेमन

रॉयल रंबल 2020 में ब्रॉक लैसनर पहले नबंर पर एंट्री करेंगे जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर कितने सुपरस्टार्स को लैसनर एलिमिनेट करेंगे या कौन सा सुपरस्टार उन्हें एलिमिनेट करेगा। इन सबके बीच उनकी जीत की भी संभावना काफी नज़र आ रही है।

इस हफ्ते रिकोशे पर अटैक करने के बाद इस बात की अफवाहें चलनी शुरू हो गई है कि रंबल मैच में रिकोशे को लैसनर के खिलाफ कुछ न कुछ रोल रहने वाला है। हमारे ख्याल से कंपनी रंबल के लिए सस्पेंस को और बढ़ाना चाहती है।

#3 ब्रॉक लैसनर को और ज्यादा बू करने के लिए

क्या रंबल मैच जीत पाएंगे लैसनर?
क्या रंबल मैच जीत पाएंगे लैसनर?

पॉल हेमन हर हफ्ते ब्रॉक लैसनर के लिए हर वह चीज़ कर रहे हैं जिससे फैंस को लैसनर के लिए बू करने का मौका मिल जाए। पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में लैसनर ने आर-ट्रुथ को अपना शिकार बनाया था और इस हफ्ते उन्होंने रिकोशे को अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए

हालांकि कंपनी एक तरफ रिकोशे को पुश दे रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर को रंबल के लिए जबरदस्त तरीके से बुक कर रही है।

#2 रिकोशे को संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में लाने के लिए

रिकोशे
रिकोशे

इस बात की संभावना नज़र आ रही है कि जो भी सुपरस्टार लैसनर को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट करेगा वह रेसलमेनिया 36 में उनके खिलाफ मुकाबला लड़ सकता है। भले ही वह सुपरस्टार रंबल मैच जीते या न जीते। रिकोशे का लैसनर के खिलाफ रिंग में आना इस बात का संकेत दे रहा है कि भविष्य में वह लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है

हमारे ख्याल से आने वाले समय में कंपनी का प्लान रिकोशे बनाम लैसनर का मुकाबला भी हो सकता है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स का आमने-सामने आना कंपनी के बड़े प्लान की ओर इशारा कर रहा है।

#1 पॉल हेमन के क्लाइंट के रूप में रिकोशे को पुश

हेमन
हेमन

पॉल हेमन के रॉ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद ऐसी जानकारी सामने आई कि पॉल हेमन रॉ में कई यंग टैलेंट को डायरेक्ट पुश देना चाहते हैं और उनकी इस संभावित लिस्ट में रिकोशे का भी नाम शामिल है। पॉल हेमन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि किस टैलेंट को कब और कहां मौका देना है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने

रिकोशे को लैसनर के खिलाफ रिंग में लाने का विचार कहीं न कहीं पॉल हेमन का ही रहा होगा। लैसनर के खिलाफ दुश्मनी में शामिल होने के बाद रिकोशे के कैरेक्टर को जबरदस्त सुर्खियां मिलेंगी।

Quick Links