WWE के इस सप्ताह का स्मैकडाउन एपिसोड बहुत बढ़िया था क्योंकि इस शो के अंदर रेसलिंग फैंस को पूर्व चैंपियन शेमस की शानदार वापसी देखने को मिली। हाल ही में कंपनी के साथ जॉन मॉरिसन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और आज वह पहली बार बैकस्टेज में मिज के लॉकर रूम में दिखे।
आज के एपिसोड में शार्टी जी ने द रिवाइवल को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसके बाद द रिवाइवल टैग टीम के सदस्य डैश वाइल्डर और शार्टी जी के बीच मैच हुआ था। इस मैच को शार्टी ने जीत लिया लेकिन द रिवाइवल टैग टीम ने गुस्से में आकर उन पर अटैक कर दिया। इसके बाद सभी फैंस को चौंकाते हुए शेमस ने वापसी की और शार्टी पर अपने फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो केविन ओवेंस और समोआ जो का साथ दे सकते हैं
एरीना में मौजूद सभी रेसलिंग फैंस को लग रहा था कि शेमस, शार्टी जी की मदद के लिए आए है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में फैंस को इन दोनों के बीच एक जबरदस्त स्टोरीलाइन और मैच देखने को मिल सकती है क्योंकि इसे इन दोनों ही रेसलर्स के करियर को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों पर बात करेंगे किस वजह से शेमस ने अपनी वापसी कर सुपरस्टार शार्टी पर अटैक किया।
#4 हील टर्न के बाद उनको सबसे बड़ा फेस बनाना
शेमस जब भी रिंग में वापसी करते हैं तो उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिलता है और स्मैकडाउन के एपिसोड में भी उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिला। उनकी हील टर्न वापसी से सभी फैंस बहुत चौंक गए क्योंकि उनकी वापसी की अफवाह को लेकर यह खबरें सामने आ रही थी कि वह फेस टर्न के रूप में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: क्रिस जैरिको ने AEW चैंपियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया
कंपनी उन्हें हील टर्न लेने के कुछ समय बाद फेस टर्न दे सकते हैं क्योंकि उनकी वापसी पर उन्हें फैंस द्वारा बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला।
#3 यह बताने के लिए वह मिड कार्ड में एंट्री कर रहे हैं
कुछ समय से यह अफवाह चल रही थी कि शेमस अपनी वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ मैच लड़ सकते हैं और इन रेसलर्स के बीच मैच बहुत अच्छा होता क्योंकि यह दोनों सुपरस्टार्स पहले भी एक-दूसरे के साथ मैच लड़ चुके हैं।
लेकिन उन्होंने अपनी वापसी के बाद शार्टी जी पर अटैक किया जो यह बताता है कि वह इतनी जल्दी मेन इवेंट मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। कंपनी उन्हें पहले मिड-कार्ड का हिस्सा बनाना चाहती है ताकि नए रेसलर्स के करियर को आगे बढाया जा सके।
#2 साल की शुरुआत में बड़े रेसलर्स की वापसी करा कर पहला शो बढ़िया बनाना
स्मैकडाउन के इस सप्ताह के एपिसोड में बहुत से बड़े रेसलर्स की वापसी देखने को मिली और इनमें से सबसे ज्यादा फैंस जॉन मॉरिसन की बैकस्टेज वापसी को देखकर बहुत खुश है। क्योंकि मॉरिसन ने WWE छोड़ने के बाद अन्य रेसलिंग प्रमोशन में बहुत अच्छा काम किया था और इस वजह से उन्हें बहुत से रेसलिंग फैंस अच्छे से जानते है।
स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में फैंस को मॉरिसन और द मिज के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इन दोनों रेसलर्स के बीच होने वाला यह मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इन रेसलर्स का रिंग में काम बहुत अच्छा है।
#1 दोनों रेसलर्स के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा है
शेमस और सिजेरो ने टैग टीम के रूप में बहुत अच्छा काम किया था। इस वजह से इस टैग टीम ने कई बार टैग टीम टाइटल जीते लेकिन अब इन दोनों रेसलर्स को अलग करने का फैसला बहुत अच्छा है क्योंकि इस वजह से इन दोनों का करियर का आगे बढ़ पाएगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने 8 साल बाद SmackDown में वापसी कर फैंस को दिया साल 2020 का पहला तोहफा
इसी के साथ हील के रूप में वापसी करने के कारण फैंस फेस शार्टी जी को सपोर्ट करेंगे और इसे उन्हें मेन रोस्टर के टॉप रेसलर्स में शामिल होने का मौका मिलेगा। मेन रोस्टर में बहुत से काबिल रेसलर्स है लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन की कमी की वजह उन्हें मौका नहीं मिल पाता है। पिछले कुछ समय में रेसलिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा कंपनी आ गई है और WWE की कोशिश यह है कि वह फैंस को अच्छे मैच दे ताकि वह उनके साथ जुड़़े रहे।