द मिज़ अब ओटिस को हराकर WWE मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीत चुके हैं और अब उनके पास किसी भी समय इसे कैशइन कर चैंपियन बनने का मौका होगा। मिज़ ने WWE हैल इन ए सैल में टकर द्वारा अपने दोस्त ओटिस को धोखा देने का फायदा उठाया और कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया था।इससे पहले मिज़ ने साल 2010 में भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता और उस समय चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर उनका कैशइन सफल रहा था। अभी भी स्थिति वैसी ही है क्योंकि ऑर्टन हाल ही में WWE चैंपियन बनने में सफल रहे हैं।I liked the miz😂always causing fights https://t.co/fR0X3gqJ59— Matilda(h) (@amazedbytilda) November 8, 2020लेकिन ड्रू मैकइंटायर और द फीन्ड भी इस समय वर्ल्ड टाइटल पर अपनी नजरें गढ़ाए हुए हैं। इस तरह की परिस्थितियां इस ओर संकेत दे रही हैं कि मिज़ का कैशइन फेल ही रहने वाला है। फिर भी इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर क्यों द मिज़ को अगला WWE चैंपियन बनना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE में साल 2020 में 5 चीजें जो बिल्कुल 2010 जैसी हैंद मिज़ WWE के सबसे विश्वसनीय सुपरस्टार्स में से एक हैंइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द मिज़ ने अपने करियर में बहुत कड़ी मेहनत की है, फिर भी उन्हें उससे हमेशा कम ही आंका जाता रहा है। 12 साल के सफर में वो WWE के सबसे विश्वसनीय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।If Mike the Miz can get his start on Real World and somehow remain relevant for over a decade, you can do anything.— K417L1N (@ripkaitlin) November 8, 2020फैंस से अच्छा रिस्पांस मिलता आ रहा है, उनके प्रोमो भी टॉप लेवल के होते हैं और WWE के कई यादगार मैचों का हिस्सा भी रहे हैं। उदाहरण के तौर पर बैकलैश 2018 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ 2016 में उनकी डॉल्फ जिगलर के खिलाफ फ्यूड बेहद शानदार रही।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए8 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं और कंपनी के प्रति विश्वसनीयता का फल उन्हें वर्ल्ड टाइटल के रूप में जरूर मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस को रोमन रेंस के हील टर्न लेने के बाद पता चली हैं