WWE लैजेंड ऐज (Edge) WrestleMania 37 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। ऐज इस मैच में जीत के काफी करीब पहुंच गए थे, हालांकि, जे उसो के दखल की वजह से उनका यह मैच जीतकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया था। इस मैच में हार के बाद से ही ऐज WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर रह चुके हैं
साथ ही, यह बात भी साफ नहीं है कि ऐज कब WWE टेलीविजन पर वापसी करने वाले हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE के अगले बड़े पीपीवी SummerSlam 2021 के बिल्ड-अप के दौरान उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि ऐज वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को ही टारगेट सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ऐज WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस को ही टारगेट करेंगे।
4- ऐज की WWE WrestleMania 37 में क्लीन तरीके से हार नहीं हुई थी
जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज को जे उसो के दखल की वजह से हार का सामना करना पड़ा था और अगर वह इस मैच में दखल न देते तो ऐज शायद आज यूनिवर्सल चैंपियन होते। यही कारण है कि ऐज वापसी के बाद एक बार फिर रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Backlash 2020 का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टार्स जो अब WWE का हिस्सा नही हैं
वैसे भी, WWE में कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब क्लीन तरीके से मैच न हारने की वजह से सुपरस्टार्स को दोबारा मैच लड़ने का मौका दिया गया था। ठीक इसी प्रकार, ऐज को भी एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए
WWE में Royal Rumble मैच जीतने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं। हालांकि, ऐज इस साल Royal Rumble मैच जीतने के बाद भी WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए और ऐज को इस बात का मलाल जरूर होगा।
यही कारण है कि ऐज वापसी के बाद एक रोमन रेंस को टारगेट कर सकते हैं ताकि वह रोमन रेंस को हराकर अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर सके।
2- WWE SmackDown में लैजेंड ऐज के लिए रोमन रेंस से बेहतर कोई दूसरा प्रतिदंद्वी नही हैं
ऐज को WWE में लैजेंड का दर्जा प्राप्त हो चुका है और यही कारण है कि कंपनी अब शायद उनका मैच बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ ही बुक करेगी। देखा जाए तो वर्तमान समय में रोमन रेंस SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और यही कारण है कि ऐज वापसी के बाद ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस बार ऐज का यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना पूरा हो पाता है या नहीं। अधिकतर फैंस यही चाहेंगे कि ऐज रिटायर होने से पहले एक बार यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बने।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ ऐज वन-ऑन-वन मैच में कम्पीट करना चाहते थे
WWE लैजेंड ऐज ने 2021 Royal Rumble विजेता बनने के बाद कुछ समय तक फैंस को इंतजार कराने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना WrestleMania 37 का प्रतिद्वंदी बताया था। फैंस को ऐसा लग रहा था कि शोज ऑफ शोज में रोमन रेंस और ऐज वन-ऑन-वन मैच में कम्पीट करते नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद डेनियल ब्रायन की भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हुई और जल्द ही, ब्रायन WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया
हालांकि, ऐज, ब्रायन के इस मैच में शामिल होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वह रोमन का वन-ऑन-वन मैच में सामना करना चाहते थे। यही नहीं, इस चीज को लेकर ऐज बैकस्टेज भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके थे। यही कारण है कि जब भी ऐज की WWE टेलीविजन पर वापसी होगी, वह रोमन रेंस को वन-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।